- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक ही परिवार के 5 व्यक्ति पाए गए...
एक ही परिवार के 5 व्यक्ति पाए गए संक्रमिज - कुल संख्या हुई 874

By - Bhaskar Hindi |22 July 2020 2:20 PM IST
एक ही परिवार के 5 व्यक्ति पाए गए संक्रमिज - कुल संख्या हुई 874
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बुधवार को दोपहर मिली जाँच रिपोट्र्स में छह व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं। जबलपुर में अब तक संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 874 हो गई है । कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में पूर्व में मिले संक्रमित के सम्पर्क में आये राम डेयरी के पास जागृति नगर अमखेरा में रहने वाले एक ही परिवार के पाँच सदस्य 70 वर्ष का वृद्ध, 64 व 27 साल की महिला और 34 एवं 29 साल का पुरुष शामिल है । एक ही परिवार के इन पाँच सदस्यों के अलावा सोलह क्वार्टर शास्त्री वार्ड निवासी 29 वर्ष की महिला को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
Created On :   22 July 2020 7:50 PM IST
Tags
Next Story