कबाड़ चोरी के 5 संदेही चढ़े हत्थे, हथियार बरामद -मोरवा थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध भेजा जेल

5 suspects arrested for junk theft, arms recovered; police registered case against accused, sent to jail
कबाड़ चोरी के 5 संदेही चढ़े हत्थे, हथियार बरामद -मोरवा थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध भेजा जेल
कबाड़ चोरी के 5 संदेही चढ़े हत्थे, हथियार बरामद -मोरवा थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध भेजा जेल

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। मोरवा थाना अन्र्तगत स्थित एनसीएल खदान में चोरी की नीयत से घुसे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार बरामद करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जयंत खदान में कुछ कबाड़ी मशीनों से डीजल, कबाड़ व ट्रकों से बैटरी चोरी करने वाले हैं। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने जयंत खदान के सिक्योरिटी गार्डों की मदद से घेराबंदी की थी। पुलिस की इस कार्रवाई में 5 आरोपी हत्थे चढ़ गये और अन्य भागने में सफल हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार धर्मेन्द्र खैरवार पिता बाबूलाल खैरवार उम्र 22 वर्ष निवासी सिलफोरी, रामबहादुर पिता रामभजन खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी अजगुढ़, संजय खैरवार पिता देवनारायण खैरवार उम्र 20 वर्ष अजगुढ़, राजकुमार खैरवार पिता राममिलन खैरवार उम्र 21 वर्ष निवासी अजगुढ़, धर्मपाल खैरवार पिता रामकमल खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी अजगुढ़ के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाठी, लोहे का राड, डंडा, टार्च, हक्सा ब्लेड, डब्बे आदि बरामद किये हैं।
अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि खदान में अक्सर कबाड़ की चोरी करते रहते हैं। जिसमें कई साथी भी शामिल रहते हैं। इस घटना में भी उसमें से कुछ लोग शामिल रहे। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वे फरार होने में कामयाब हो गये हंै। उधर पुलिस फरार आरोपियों सहित डीजल व कबाड़ चोरी में संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
ये रहे शामिल
पुलिस की इस कार्रवाई में उनि खेलन सिंह करिहार, उनि विनय शुक्ला, सउनि साहब लाल सिंह परिहार, प्रआ संतोष सिंह, डीएन सिंह, अजीत सिंह, अरविंद चौबे, आ. संजय परिहार, राहुल चौहान, राजन बागरी, रविदत्त पांडेय, मंगलेश्वर सिंह शामिल थे।
 

Created On :   7 Dec 2020 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story