विधायकों के पीए के वेतन में 5 हजार की बढ़ोतरी, अब 25 की बजाय मिलेगा 30 हजार वेतन 

5 thousand increase in the salary of PA of MLAs, now instead of 25 they will get 30 thousand salary
विधायकों के पीए के वेतन में 5 हजार की बढ़ोतरी, अब 25 की बजाय मिलेगा 30 हजार वेतन 
वेतन वृद्धि विधायकों के पीए के वेतन में 5 हजार की बढ़ोतरी, अब 25 की बजाय मिलेगा 30 हजार वेतन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में विधायकों के निजी साहयकों (पीए) के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। विधायकों के पीए को अब हर माह 25 हजार की बजाय 30 हजार रुपए वेतन मिलेगा। वेतन बढ़ोतरी का लाभ 1 अप्रैल 2022 से लागू होगा।लगभग छह साल बाद विधायकों के पीए के वेतन में वृद्धि हुई है। मंगलवार को राज्य के संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार वेतन वृद्धि के फैसले को महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के माध्यम से लागू किया जाएगा। वेतन बढ़ोतरी पर आने वाले खर्च का वहन महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के मंजूर बजट प्रावधानों से किया जाएगा। इसके पहलेपिछले23 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल ने विधायकों के पीए के वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जिसके बाद 25 अगस्त को विधानमंडल के मानसून अधिवेशन के दौरान वेतन बढ़ोतरी संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित हुआ था। अब सरकार ने गत अप्रैल महीने से वेतन बढ़ोतरी के फैसले को लागू करने को मंजूरी दी है। इससे पहले 14 अगस्त 2016 को विधायकों के पीए का वेतन 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया था। महाराष्ट्र विधानसभा में वर्तमान में 288 विधायक हैं। जबकि विधान परिषद में फिलहाल 63 विधायक हैं। वहीं विधान परिषद में 15 सीटें रिक्त हैं। 

विधायकों के वाहन चालकों का वेतन भी बढ़ा 

राज्य के विधायकों के वाहन चालकों के प्रति महीने के वेतन को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है। विधायकों के वाहन चालकों के वेतन बढ़ोतरी का लाभ 1 अप्रैल 2022 से लागू होगा। मंगलवार को राज्य के संसदीय कार्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार वाहन चालकों के वेतन वृद्धि के फैसले को महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के जरिए लागू किया जाएगा। 

 

Created On :   15 Nov 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story