- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एटीएम में डकैती की योजना बनाते 5...
एटीएम में डकैती की योजना बनाते 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सुहागी कमानिया गेट के पास एटीएम में डकैती की योजना बनाते 5 शातिर बदमाशों को अधारताल पुलिस ने गिरफ्तार है। आरोपी सफेद रंग की स्विफ्ट में आए थे, जो रेलवे ब्रिज रिछाई के नीचे मंदिर के पास डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी को हिरासत में लेते हुए लूट के लिए उपयोग किए जाने वाले हथियारों को भी आरोपियों के कब्जे से जब्त किया है।
इस संबंध में अधारताल पुलिस ने बताया कि अर्जुन कुमार शुक्ला उम्र 35 वर्ष, निवासी लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, जित्तू उर्फ जितेन्द्र पाल उम्र 23 वर्ष निवासी लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, ललित पाल उम्र 20 वर्ष निवासी महेशगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, संजय पटैल उर्फ विक्की पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी अधारताल, जिला जबलपुर, विकास उर्फ विक्की ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी सुहागी अधारताल, जिला जबलपुर को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 तलवार, 1 चायना चाकू, 1 कसईया चाकू, 1 बका, 6 एटीएम, 1 प्लास, 2 पेचकस, 1 सब्बल, , 1 छेनी, 1 हथैाडी, 4 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि देर रात मेे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एचआर 55 एजी 5111 रेल्वे ब्रिज रिछाई के नीचे मंदिर के पास खड़ी है जिसके अंदर बैठे लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि कल रात में सुहागी कमानियागेट के पास के एटीएम में काम डाला था जो फेल हो गया किन्तु आज महाराजपुर वावली में लगा एसबीआई एटीएम तोड़कर लूटना है जो भी रूकावट पैदा करेगा उस पर अपने पास रखे हथियारों से हमला करना है। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि एंव 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
ऐसे देते थे वारदात अंजाम -
पूछताछ पर पकडे गये आरोपियेां ने बताया कि एटीएम के आसपास रहकर एैसे व्यक्ति की तलाश करते थे जो एटीएम मशीन के अंदर एटीएम को सही तरीके से हैंडिल नहीं कर पाता था, बार-बार पैसे निकालने के लिये एटीएम को मशीन में डालता था, के पास जाकर मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते थे। इसके साथ ही पकडे गये आरोपियो के पास एक यू आकर की चिमटी मिली है, जिसके सम्बंध मे पूछने पर बताये कि पास में रखे एटीएम कार्ड के एकाउंट में 10 हजार रुपये से अधिक का बैलेंस रखते थे। एस.बी.आई. बैंक के एटीएम में कार्ड फंसा कर ट्रांजिक्सन के दौरान रुपये विड्राल होने के पहले जहाँ से पैसा निकलता है वहाँ पर पेंचकस एवं स्टील की यू आकार की साबड़ (स्टील की पतली चिमटी) फंसा देते है, जिस कारण ट्रांजक्शन की लिंक टूट जाती थी, जिससे एकाउंट से पैसे कटना शो नहीं होता था, तथा एकाउंट का मेन बैलेंस ज्यो का त्यों रहता था, रुपये चिमटी और पेचकश की सहायता से एटीएम से बाहर खींच लेते थे।
उल्लेखनीय भूमिका - डकैती डालने की योजना बनाते हुये आरोपियेां को पकडऩे में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक शुक्रभान, हितेन्द्र रावत, सुनील यादव, विश्वजीत गौतम, तेज सिंह, आरक्षक पवन तिवारी, मनीष ठाकुर, शशिकांत, आशीष, पुष्पेन्द्र, देवेन्द्र एवं पंकज की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   5 Sept 2021 6:10 PM IST