तहसील का 5 साल का रिकॉर्ड गायब -ऑनलाइन किया जाना है वर्ष 2000 के बाद का रिकॉर्ड 

5-year record of Tehsil missing - record to be made online after 2000
तहसील का 5 साल का रिकॉर्ड गायब -ऑनलाइन किया जाना है वर्ष 2000 के बाद का रिकॉर्ड 
तहसील का 5 साल का रिकॉर्ड गायब -ऑनलाइन किया जाना है वर्ष 2000 के बाद का रिकॉर्ड 

 अभिलेखागार में रखे कई दस्तावेजों के फट गए पन्ने
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है लेकिन ज्यादातर रिकॉर्ड मिल ही नहीं रहा है। जबलपुर तहसील का 5 साल का रिकॉर्ड अभी तक नहीं दिया गया है जिससे यह रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हो पाया है। आमजनों को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें इसलिए वर्ष 2000 के बाद के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के आदेश हुए थे लेकिन यह काम भी अटका है। जबलपुर तहसील से कई बार पत्राचार हुआ लेकिन वहाँ का रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है जिससे यह कहा जा रहा है कि यहाँ का बहुत सा रिकॉर्ड या तो गायब है या फिर कोई गड़बड़ी है। यही वजह है कि रिकॉर्ड दिया ही नहीं जा रहा है। पूरे जिले का रिकॉर्ड कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार में रखा है लेकिन यहाँ भी कई वर्षों का कई गाँवों का रिकॉर्ड गायब है। लोग आवेदन देते हैं तो यही कहा जाता है कि रिकॉर्ड हमारे पास नहीं है तहसील कार्यालय में होगा। दूसरी तरफ जो दस्तावेज रखे हैं उसके भी पन्ने फटे हुए हैं या फिर ऐसी हालत में है कि कुछ समझ ही नहीं आता। जबलपुर तहसील के अलावा बाकी तहसीलों के खसरे अब ऑनलाइन दिखने लगे हैं।
845 गाँवों का मिसल का हुआ है काम
जिले के 1096 गाँवों में से 845 गाँवों का मिसल रिकॉर्ड भी ऑनलाइन हो गया है। पूरे जिले का वर्ष 1954 से मिसल रिकॉर्ड लोगों को मिल सकता है। रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने का काम वेब जीआईएस से किया जा रहा है। 
इनका कहना है
वर्ष 2000 के बाद का रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का काम चल रहा है। जिस तहसील से जितना रिकॉर्ड मिला है वह ऑनलाइन दिखने भी लगा है। जहाँ से रिकॉर्ड नहीं मिल पाया है वहाँ पत्राचार किया गया है। अभिलेखागार में रखे रिकॉर्ड के संबंध में वहाँ के कर्मचारी ही बेहतर बता सकते हैं कि कौन सेे रिकॉर्ड हैं और कौन से नहीं हैं। 
- ललित ग्वालवंशी अधीक्षक भू अभिलेख 
 

Created On :   27 Feb 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story