संक्रमित कर्मियों के लिए नर्सिंग हॉस्टल में 50 बेड आरक्षित

50 beds reserved in nursing hostels for infected personnel
संक्रमित कर्मियों के लिए नर्सिंग हॉस्टल में 50 बेड आरक्षित
संक्रमित कर्मियों के लिए नर्सिंग हॉस्टल में 50 बेड आरक्षित

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ एवं सीएमएचओ की मौजूदगी में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिये कोरोना पीडि़त होने पर नर्सिंग हॉस्टल के लगभग 50 बेड आरक्षित रखे गये हैं। वहीं रोगी कल्याण समिति को प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर की अनुशंसा से रेमडेसिविर इंजेक्शन क्रय करने हेतु कहा गया है और ये इंजेक्शन कर्मचारियों को क्रय दर पर ही उपलब्ध कराये जाएँगे। यह निर्णय रविवार को  जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया द्वारा चिकित्सा अधिकारियों, समस्त लिपिकीय संवर्ग कर्मचारी और नर्सिंग स्टॉफ की अलग-अलग समूहों में ली गईं बैठकों में लिए गए। बैठक का उद्देश्य समस्त चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टाफ का कोरोना वायरस से बचाव हेतु सहयोग प्राप्त करना था। बैठक में कहा गया कि कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिए आपसी तालमेल बनाकर रोस्टर अनुसार अवकाश दिवसों में भी ड्यूटी जारी रखी जाये। 
देयकों में न हो विलंब 
सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि  मैदानी कर्मचारियों के किसी भी स्वत्वों व देयकों में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाये, उन्हें तत्काल प्रदान किये जायें, जिससे मैदानी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. संजय मिश्रा ने कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो अपने अधिकारियों को अवगत करायें, उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सीवी अरोरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया, टीबी क्लीनिक अधीक्षक डॉ. धीरज दवंडे, डॉ. विनीता उप्पल, डॉ. वर्मा उपस्थित थे। 

Created On :   10 May 2021 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story