अमरावती में आग से 50 मकान खाक, लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा तहसील के सेमाडोह में अचानक लगी आग से 50 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अचानक एक घर में आग लगी और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग के फैलाव को देखते हुए लोग अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आए। फायर की दो गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि जब फायर की गाड़ी पहुंची तब तक काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।
निरक्षण करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम
आग से पूरा सामान जल जाने से पीड़ित परिवार रास्ते पर आ गया है। घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए राजस्व विभाग की टीम पहुंची हुई है।उपविभागीय अधिकारी विजय राठौड़, तहसीलदार , पुलिस निरीक्षक केशव ठाकरे हालात पर काबू पाने जुटे हुए हैं। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। गांव के रोन्या सेमलकर, विलास बोरेकर, राजेश सेमलकर, गाजू काकड़, लाला मावस्कर, रामदास , शिवलाल, राज तनपुरे, प्रदीप सेमलकर, चैतराम मावस्कर सहित बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने आग बुझाने के लिए परिश्रम करते रहे। मामले की जांच जारी है।
Created On :   9 April 2018 4:36 PM IST