नाईक तालाब से निकाला 50 किलो का कछुआ

50 kg turtle removed from Naik pond
नाईक तालाब से निकाला 50 किलो का कछुआ
नागपुर नाईक तालाब से निकाला 50 किलो का कछुआ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नाईक तालाब में वर्षों से रहने वाला कछुआ आखिरकार पकड़ में आ गया। तालाब सौंदर्यीकरण के दौरान यह रेस्कयू टीम के हाथ लगा। फिलहाल इसे सेमिनरी हिल्स के रेस्कयू सेंटर में रखा गया है। सोमवार को टीम इसे आगे कहां रखा जाएगा, इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। गंदगी व कीचड़ के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था : लालगंज परिसर में स्थित नाइक तालाब में कुछ माह से सौंदर्यीकरण का काम शुरू है। तालाब में गंदगी व कीचड़ जमा होने के कारण  इसे साफ कर और गहरा किया जा रहा है। इस तालाब में वर्षों से एक कछुआ है। जो काफी बड़ा था। सफाई कार्य के दौरान क्रेन की चपेट में आने से इसे नुकसान हो सकता था, इसलिए वन विभाग की टीम ने एनएमसी के साथ कई बार इसे बाहर निकालने के प्रयास किया, लेकिन ज्यादा कीचड़ होने से पकड़ में नहीं आ रहा था। आखिरकार रविवार को सफाई के दौरान कछुआ पकड़ में आ गया। वन विभाग की रेस्कयू टीम, एनएमसी व पांचपावली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कछुए को बाहर निकाला। कार्रवाई नागपुर प्रादेशिक के उपसंरक्षक भारतसिंह हाडा, एस काले के मार्गदर्शन में की गई। पांचपावली थाने के हेड कांस्टेबल छगन शिंगणे, रेस्क्यू सेंटर  की आरएफओ प्रतिभा रामटेके, वनरक्षक सी.एस.बहेकार, एन.एस. मुसले, बंडू मगर, चेतन बारस्कर, स्वप्निल भुरे, सौरभ सुखदेवे व पालिका प्रशासन ने मिलकर की।
 

Created On :   17 April 2023 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story