पंजाब में बेची जाएगी महाराष्ट्र की प्याज, बिना दलाल किसान करेंगे सौदा

50 metric tan onion of Maharashtra will now be sold in Punjab
पंजाब में बेची जाएगी महाराष्ट्र की प्याज, बिना दलाल किसान करेंगे सौदा
पंजाब में बेची जाएगी महाराष्ट्र की प्याज, बिना दलाल किसान करेंगे सौदा

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र की 50 मीट्रिक टन प्याज अब पंजाब में बेची जाएगी। राज्य से लगभग 5 ट्रकों में ये प्याज पंजाब ले जाई जाएगी। प्रदेश की किसान उत्पादक कंपनी (FPO) के माध्यम से ये भेजी जाएगी। राज्य में यह पहला मौका होगा, जब किसान सीधे बिना किसी दलाल के अपनी प्याज दूसरे राज्यों में बेचने के लिए ले जाएंगे।   

राज्य के कृषि व विपणन राज्य मंत्री सदाभाऊ खोत ने मंत्रालय में हुई बैठक में ये निर्देश दिए। इसके मुताबिक अगले सप्ताह किसान उत्पादक कंपनी के प्रतिनिधि, राज्य के विपणन विभाग के अधिकारी और किसान पंजाब जाएंगे। विपणन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के प्रतिनिधि पंजाब की बाजार समिति में जाकर वहां के व्यापारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद राज्य की प्याज को पंजाब में भेजा जाएगा।अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से जब प्याज पंजाब जाएगी, उस समय मंत्री खोत भी पंजाब जाएंगे। उनकी मौजूदगी में प्याज को बेचा जाएगा। इस दौरान कोई परेशानी हुई तो खोत वहीं पर पंजाब सरकार से चर्चा करेंगे। अधिकारी के अनुसार साल 2016-17 में राज्य में 4 लाख 7 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की बुवाई हुई थी। इससे 94.22 लाख मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हुआ था। महाराष्ट्र से लगभग 80 प्रतिशत प्याज दूसरे राज्यों में भेजी जाती है।

केजरीवाल को लिखा खत
मंत्री खोत चाहते हैं कि महाराष्ट्र की प्याज दिल्ली की राशन दुकानों पर बिके। इसके लिए खोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। खोत जल्द ही केजरीवाल से मुलाकात करने वाले हैं। दिल्ली सरकार 5 साल पहले राशन दुकानों पर प्याज बेच चुकी है।  

Created On :   26 Sept 2017 3:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story