कोरोना टीकाकरण के लिए आज से बढ़े केंद्र  जिले में 50 सेशन - कोविशील्ड के साथ 9 केंद्रों पर कोवैक्सीन भी लगेगी

50 sessions in the center district for Corona vaccination started from today
कोरोना टीकाकरण के लिए आज से बढ़े केंद्र  जिले में 50 सेशन - कोविशील्ड के साथ 9 केंद्रों पर कोवैक्सीन भी लगेगी
कोरोना टीकाकरण के लिए आज से बढ़े केंद्र  जिले में 50 सेशन - कोविशील्ड के साथ 9 केंद्रों पर कोवैक्सीन भी लगेगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने जिले में आज से केंद्रों की संख्या फिर बढ़ाई जा रही है। आज सोमवार को 42 केंद्रों पर टीके के लिए 50 सेशन्स रखे जाएँगे। स्वास्थ्य विभाग का टारगेट लगभग साढ़े 17 हजार हितग्राहियों को वैक्सीनेट करने का है, इनमें 45 से 59 वर्ष, 60 से अधिक उम्र के बुजुर्ग, फ्रंट लाइन वर्कर्स और हैल्थ वर्कर्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा विक्टोरिया और मेडिकल में 1000-1000 डोज लगाने का लक्ष्य है।  42 में से 9 केंद्रों पर कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन के डोज भी दिए जाएँगे। ब्लॉक स्तर पर 8, तो वहीं शहरी स्तर पर 14 शासकीय केंद्र हैं। इसके अलावा शहर के 19 निजी अस्पतालों में भी टीका लगाया जाएगा।  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया का कहना है कि कोविन पोर्टल पर पंजीयन कराने के बाद जो हितग्राही केंद्र पहुँचेंगे, उन्हें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीका लगाया जाएगा, वहीं केंद्र पहुँचकर पंजीयन कराने वाले हितग्राही दोपहर 2 बजे से  5 बजे तक टीका लगवा सकेंगे। इससे असुविधा और भीड़ से बचेंगे।

Created On :   15 March 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story