यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर की मौत 

50 year old machine operator death in Universal Cables Limited
यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर की मौत 
यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर की मौत 

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना उद्योग क्षेत्र के लिए आज का दिन दुर्घटनाओं के नाम रहा मैहर सीमेंट फैक्ट्री में फिर एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। वहीं यूनिवर्सल केबिल्स लिमिटेड सतना में ठेकेदार के अधीन कार्यरत मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई। कोलगवां पुलिस के मुताबिक चंद्रभान मिश्रा पुत्र राममिलन मिश्रा 50 वर्ष निवासी कुआं, बीते काफी सालों से फैक्ट्री में काम कर रहा था। शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे मशीन के पास फर्श पर पड़े तेल पर पैर पड़ने से फिसल कर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई।

दुर्घटना होते ही रक्तरंजित अपने साथी कर्मचारी उठाकर तुरंत बिरला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। लिहाजा एम्बुलेंस में रखकर मृतक का शव जिला अस्पताल की मरचुरी भेज दिया गया। कर्मचारियों का आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा सुरक्षा मानकों में घोर लापरवाही की जा रही है। इस लापरवाही का खामियाजा वर्करों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। यदि मृतक कर्मचारी को हेलमेट दिया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती।  

भाईयों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मृतक के बड़े भाई शारदा प्रसाद मिश्रा और छोटा भाई राजा भइया मिश्रा भी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। दोनों को जैसे ही यह खबर मिली तो छुट्टी लेकर अस्पताल आ गए, लेकिन जब वहां ठेकेदार या फैक्ट्री का कोई प्रतिनिधि नहीं दिखा तो लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को पोस्टमार्टम कराए बिना फैक्ट्री गेट पर ले जाने की कोशिश की, तब वहां मौजूद टीआई आरपी सिंह ने समझाइश देते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया और फैक्ट्री के अधिकारियों व ठेकेदार से चर्चा कराई। अंतत: मृतक के एक बेटे को उसी विभाग में नौकरी और शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिवार में पत्नी किरण के अलावा दो बेटे रोहित 20 और हीरामन 18 वर्ष है।
 

Created On :   12 April 2019 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story