- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 500 बिस्तरों का रानी दुर्गावती...
500 बिस्तरों का रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ, तीसरी लहर आने से पहले की तैयारी
सबका साथ मिला तो तैयार हो गया सबसे बड़ा कोविड सेंटर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण फैलने के बाद एक ऐसे सेंटर की जरूरत थी, जहाँ लोगों को उपचार मिल सके। सबका साथ और सहयोग मिला तो जबलपुर में सबसे बड़ा कोविड सेंटर भी तैयार हो गया। यह बात लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माढ़ोताल में रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर के उद््घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रारंभिक उपचार एवं आइसोलेशन के लिए सेंटर बनकर मरीजों के लिए उपलब्ध होना यह जबलपुर की ताकत और सभी के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है। चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ अच्छे वातावरण में प्रारंभिक उपचार मिल सके और सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और जनसहयोग के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम यह हुआ कि कम समय में 500 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते और तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए, जबलपुर में कोरोना के ऐसे संक्रमित मरीज जिन्हें गंभीर संक्रमण नहीं हैं, किंतु उन्हें आइसोलेशन और प्रारंभिक उपचार की आवश्यकता है उनके लिए यह सेंटर बनाया गया है। इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी, नंदनी मरावी, लखन घनघोरिया, संजय यादव, विनय सक्सेना, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व महापौर प्रभात साहू, डॉ. जितेंद्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा उपस्थित थे।
-* प्रारंभिक तौर पर 50 बिस्तरों में ऑक्सीजन भी उपलब्ध रहेगी, जिसे बढ़ाया जाएगा।
* ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लगाए जाएँगे।
* सेंटर में उन मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा, जिन्हें उपकरण जरूरी नहीं।
* यहाँ भर्ती मरीजों को गंभीर होने पर अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकेगा।
* सेंटर में निजी अस्पताल भागीदारी करेंगे और अपने चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ को यहाँ भेजेंगे।
* सेंटर पूर्णत: एयरकूल्ड है और मरीजों को सकारात्मक वातावरण देने यहाँ आने वाले समय में एलईडी भी लगाई जाएगी।
* गीत-संगीत के लिए यहाँ छोटे स्पीकर लगाए गए हैं।
Created On :   10 May 2021 3:46 PM IST