कर्मचारियों के वेतन के लिए 500 करोड़, तंग आकर कई कर्मचारी कर चुके हैं आत्महत्या  

500 crores for the salary of ST employees, many employees have committed suicide
कर्मचारियों के वेतन के लिए 500 करोड़, तंग आकर कई कर्मचारी कर चुके हैं आत्महत्या  
एसटी कर्मचारियों के वेतन के लिए 500 करोड़, तंग आकर कई कर्मचारी कर चुके हैं आत्महत्या  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) के कर्मचारियों के वेतन और अन्य आवश्यक कामों के लिए 500 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। इस आर्थिक वर्ष के लिए सरकार ने बजट में एसटी महामंडल के लिए 1450 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। जिसमें से 838 करोड़ रुपए की निधि वितरित की जा चुकी है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बजट के शेष 612 करोड़ रुपए में से 500 करोड़ रुपए तत्काल एसटी महामंडल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।   

उपमुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार तत्काल एसटी महामंडल को 500 करोड़ रुपए निधि वितरित की गई है। इससे एसटी महामंडल के कर्मचारियों का वेतन उपलब्ध कराने में मदद मिल सकेगी। कोरोना संकट के कारण एसटी महामंडल के राजस्व में कमी आई है। एसटी महामंडल की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विशेष समिति काम कर रही है। इस समिति की हाल में हुई बैठक में एसटी महामंडल की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपाय योजना के बारे में चर्चा हुई थी। इसके अनुसार आगामी समय में कार्यवाही की जाएगी।

इसके पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एसटी कर्मचारियों के वेतन समय पर उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि वेतन न मिलने के कारण एसटी कर्मचारी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। 

Created On :   2 Sept 2021 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story