500 करोड़ के हवाला की फिर होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

500 crores hawala case will be investigated, petition filed in SC
500 करोड़ के हवाला की फिर होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
500 करोड़ के हवाला की फिर होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, कटनी। पांच सौ करोड़ के हवाला कांड के मुख्य आरोपी सतीश सरावगी के विरुद्ध पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को याचिका दायर की गई है। पुलिस ने मप्र हाईकोर्ट जबलपुर से सतीश सरावगी को मिली राहत का सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हवाला कांड का मुख्य आरोपी सतीश सरावगी भाजपा के पूर्व मंत्री संजय पाठक का करीबी बताया जाता है। याचिका दायर हो जाने के बाद अब राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारें में फिर से हवाला की चर्चा होने लगी है।   

नोट बंदी के दौरान करोड़ों का लेन-देन
गौरतलब है कि यह मामला वर्ष 2016 में नोट बंदी के दौरान आया। इसमें बोगस फर्म्स बनाकर करोड़ों का लेन-देन किया गया था। बीपीएल कार्डधारी रजनीश तिवारी के पास आयकर का नोटिस पहुंचने के बाद हवाला कांड का खुलासा हुआ। बीपीएल कार्डधारी को एस.के. मिनरल्स का डायरेक्टर बताया गया था।

एसपी का करा दिया था तबादला
तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी की जांच में जब यह बात सामने आई कि इसमें कुछ राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि भी हैं। जांच का फंदा नेताओं तक पहुंचता उसके पहले ही एसपी  गौरव तिवारी का तबादला कटनी से छिंदवाड़ा कर दिया गया था। बताया जाता है कि पूर्व एसपी के तबादले का लोगों द्वारा खुलकर विरोध किया गया था। एसपी को हटाने को लेकर कटनी की जनता सड़कों पर उतर आयी थी। बताया जाता है कि उनका तबादला कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने के बाद हवाला करोबारियों में हड़कंप है।

पुलिस कर रही दस्तावेज एकत्रित
हालांकि यह मामला ठंडे बस्ते में ही पड़ा रहता, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह मामला मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंचा। भोपाल से मिले निर्देशों पर फिर से पुलिस ने मामले में आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इधर कोयला व्यापारी सतीश सरावगी के ऊपर आयकर विभाग भी हाल ही में दबिश दे चुका है। पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने की पुष्टि की है।

Created On :   21 Jan 2019 9:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story