एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से पार कर दिए 51 हजार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से पार कर दिए 51 हजार

डिजिटल डेस्क,सतना। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का फिर एक मामला सामने आया है, जिसमें शातिर बदमाश ने महिला को 51 हजार की चपत लगा दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमा द्विवेदी पति राकेश द्विवेदी 44 वर्ष, निवासी मगरवार, थाना कोटर, सोमवार सुबह सतना आईं और सर्किट हाउस चौक के पास स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ से पैसे निकालने लगीं, मगर तकनीकी खराबी के कारण रुपए नहीं निकले और कार्ड भी मशीन में फंस गया। तब महिला ने नजदीक में पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड का फोन नम्बर लेकर मौके पर बुलाया। इस बीच एक अन्य युवक भी बूथ में आया तो महिला ने मशीन में गड़बड़ी की बात कही और रीवा रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का पता बता दिया। उधर गार्ड ने आकर मशीन से महिला का कार्ड निकालकर लौटाया तो वह भी पीएनबी एटीएम पहुंच गईं।

और ऐसे बदला कार्ड 

यहीं पर मदद के बहाने बदमाश ने गलत प्रक्रिया बताकर भ्रमित कर दिया और बड़ी सफाई से कार्ड बदलकर चंपत हो गया। उधर जब बदले हुए एटीएम ने काम नहीं किया तो उमा द्विवेदी चेक लेकर बैंक चली गईं। तभी खाते से लिंक पिता के मोबाइल पर एक के बाद एक 9 एसएमएस आए, जिनसे कुल 51 हजार रुपए बैंक खाते से कटने की बात पता चली। पिता से सूचना मिलते ही उमा ने एसबीआई की मेन ब्रांच जाकर खाता ब्लाक कराया और फिर कोतवाली में लिखित शिकायत की। अपने आवेदन के साथ उन्होंने बदमाश के द्वारा पकड़ाए गए दिलीप कुमार नामक व्यक्ति का एटीएम कार्ड भी पुलिस को सौंप दिया। बैंक के स्टेटमेंट में उक्त रकम संतोषी माता, बिरला हॉस्पिटल गेट और एसबीआई के एक अन्य एटीएम से रुपए निकाले जाने की बात पता चली, जिस पर पुलिस ने तीनों जगह के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं। पीएनबी एटीएम के वीडियो फुटेज में आरोपी का चेहरा भी साफ नजर आ रहा था।
 

Created On :   18 Oct 2022 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story