जिला अदालतों के 55 न्यायाधीशों के हुए तबादले

55 judges of district courts transferred
जिला अदालतों के 55 न्यायाधीशों के हुए तबादले
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की सूची -   जिला अदालतों के 55 न्यायाधीशों के हुए तबादले

डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।  मप्र हाईकोर्ट ने प्रदेश की निचली अदालतों में पदस्थ न्यायाधीशों की तबादला सूची जारी की है। तबादला सूची में 9 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के अलावा 55 न्यायाधीशों के नाम शामिल हैं।   हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी द्वारा जारी तबादला सूची में प्रभात कुमार मिश्रा को राजगढ़ से शहडोल, वीरेंद्र प्रताप सिंह को सीधी से देवास, अनिल कुमार भाटिया को उमरिया से राजगढ़, राजेश  गुप्ता को झाबुआ से रतलाम, योगेश दत्त शुक्ल को भोपाल से हरदा, महेश शर्मा को इंदौर से नरसिंहपुर, अमिताभ मिश्रा को जबलपुर से सीधी, मोहम्मद सैय्यदुल को देवास से झाबुआ, सनत कुमार कश्यप को सागर से उमरिया का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। संजीव श्रीवास्तव प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सिवनी को सागर, रमा जयंत को शाजापुर से मनासा नीमच, गंगाचरण दुबे को देवास से इंदौर, मनोज  लढिया को मैहर से सिरमौर रीवा, विवेक कुमार को नीमच से पाटन, किशोर मिश्रा को शहडोल से हटा दमोह, सुशील जोशी को मुलताई से ग्वालियर, नीलेश यादव को सिरमौर से देपालपुर इंदौर, सोनल पटेल को डॉ. अंबेडकर नगर से आगर शाजापुर, प्रेमपाल सिंह ठाकुर को उज्जैन से इंदौर, रश्मि मिश्रा को डॉ. अंबेडकर नगर से भोपाल, रवींद्र शर्मा सीनियर को दतिया से रीवा, प्रशांत शुक्ला को टीकमगढ़ से मैहर सतना व महेंद्र मंगोदिया को श्योपुर से पन्ना भेजा गया है। दमोह के जिला विधिक सेवा अधिकारी नवीन पाराशर को हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी हाईकोर्ट, अशोक कुमार ित्रपाठी, व्यवहार न्यायाधीश सीधी को जबलपुर में विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी हाईकोर्ट जबलपुर की परीक्षा सेल में स्थानांतरित किया गया है। व्यवहार न्यायाधीश किरण तुमराची धुर्वे को सीहोर से सागर सीजेएम, अभिलाष जैन को बीना से सीहोर सीजेएम, विजेेंद्र सिंह रावत को इंदौर से बीना सागर अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश आशिता श्रीवास्तव सिवनी से सागर, पूरन चंद्र गुप्ता को भोपाल से भोपाल,   उषा मेडाम को उज्जैन से उज्जैन, ओम प्रकाश सिंह रघुवंशी सीनियर को आगर से छतरपुर, मनीषा बसेर को इंदौर से देवास, सविता सिंह को इंदौर से देवास, प्रतिभा सतावने को डिंडोरी से शहडोल, किरण सिंह को खंडवा से सिवनी भेजा गया है। देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा को पन्ना से भिंड और रामब्रेश यादव को पाटन से सिवनी स्थानांतरित किया गया है।  अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश संजय कृष्ण जोशी को भोपाल से भोपाल,  विधि सक्सेना को जबलपुर से जबलपुर,  विवेक कुमार गुप्ता को उज्जैन से उज्जैन में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय के पद पर पदोन्नत किया गया है।  डॉ. रमेश  साहू को शहडोल से जबलपुर भेजा गया है।  लीलाधर सोलंकी को टीकमगढ़ से झाबुआ, नीरज कुमार शर्मा को दमोह से दमोह में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बनाया गया है।  न्यायिक सेवा के अधिकारी कपिल कुमार मेहता को डीएनएलयू का कुलसचिव बनाया गया है।  श्वेता अग्रवाल ट्रेनी जज को बालाघाट से देवास, ऋचा शर्मा को शाजापुर से भिरवार ग्वालियर, विशाल रिछारिया को बैतूल से मैहर सतना, एकता ठाकुर को सिवनी से होशंगाबाद, प्रमिला राय को नीमच से झाबुआ, हेमलता अहिरवार को सागर से मैहर सतना, अजय कुमार नागेश को डिंडोरी से रीवा व स्वाति कौशल को नीमच से इंदौर भेजा गया है।
 

Created On :   12 Aug 2021 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story