रोको-टोको अभियान -124 से वसूला 55 हजार रु. का जुर्माना

55 thousand was recovered from Roko-Toko campaign-124. Penalty of
रोको-टोको अभियान -124 से वसूला 55 हजार रु. का जुर्माना
रोको-टोको अभियान -124 से वसूला 55 हजार रु. का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने, मास्क न पहनने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत मंगलवार को 124 व्यक्तियों से 55 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत की गई कार्यवाही में नगर निगम द्वारा 51 व्यक्तियों से 49 हजार 450 रुपये का, एसडीएम जबलपुर की टीम द्वारा 14 व्यक्तियों से 14 सौ रुपए, एसडीएम पाटन के दल द्वारा 7 व्यक्तियों से 7 सौ तथा एसडीएम सिहोरा के दल द्वारा 2 व्यक्तियों से 2 सौ रुपए तथा एसडीएम सिहोरा एवं कुंडम के दल द्वारा क्रमश: दो एवं पाँच व्यक्तियों से 5-5 सौ रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।
 

Created On :   5 Aug 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story