आचार्य संत श्री 108 विद्यासागर महाराज का 55वां मुनि दीक्षा दिन

55th Muni Diksha Day of Acharya Sant Shri 108 Vidyasagar Maharaj
आचार्य संत श्री 108 विद्यासागर महाराज का 55वां मुनि दीक्षा दिन
कारंजा (लाड़) आचार्य संत श्री 108 विद्यासागर महाराज का 55वां मुनि दीक्षा दिन

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). युगश्रेष्ठ आचार्य संत श्री मुनी 108 विद्यासागर महाराज मूर्तिजापुर मार्ग पर स्थित ग्राम खेर्डा में विश्राम के बाद सोमवार 4 जुलाई को कारंजा की ओर विहार हेतु निकले । इस दौरान भडशिवणी मोड़ के समीपस्थ वखार महामंडल के वेअर हाऊस मंे आचार्य संत श्री विद्यासागर महाराज का 55 वां मुनि दीक्षा दिवस संगितमय माहोल तथा हज़ारो जैन बांधवों की उपस्थिति में सोत्साह सम्पन्न हुआ । तिथि नुसार मानए जानेवाले मुनि दिक्षा आषाढ सुदी पंचमी पर सोमवार 4 जुलाई को आचार्य भगवान श्री विदयासागर महाराज को 55 मुनी दीक्षा दिवस का औचित्य साधकर 55 शास्त्र दान किए गए । इस अवसर पर 108 विदयासागर जी महामुनिराज, विर्यापक श्रवण मुनिश्री 108 प्रसादसागर महाराज, मुनिश्री 108 चंद्रप्रभसागर महाराज, मुनिश्री विरामयसागर महाराज, ऐलकश्री 105 सिंध्दातसागर महाराज की उपस्थिति में मुनि दीक्षा समारोह सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम पूजन, पाद पक्षालन, आरती तथा प्रवचन कर हज़ारों जैन बांधवों की उपस्थिति में दिक्षा दिवस मनाया गया । बाद में महाराज ने संपूर्ण जैन नागरिकांे को भगवंत के आचार विचाराें का अनुकरण करने पर निश्चित ही अपने उद्योग और जीवन में प्रगति हुए बिना न रहने काे लेकर उद्बोधन किया । बाद में महाराज के अहार दान का कार्यक्रम हुआ और संपुर्ण जैन नागरिकों के लिए स्थानीय महाविर ब्रम्हाचर्याश्रम में भोजनदान की व्यवस्था की गई । पुण्यार्जन का अवसर समझकर संपूर्ण भारत और परिसर के सकल जैन बांधवों की ओर से दीक्षा महोत्सव सम्पन्न किया गया ।

बारिश का माहोल होने के बावजूद भडशीवनी मोड़ के समीपस्थ वेअर हाउस में यह उत्सव सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर कारंजा के सकल जैन समाज के महिला व पुरुषों के साथही युवा भी बड़ी तादाद में उपस्थित थे । बाद में महाराज ने कारंजा की ओर विहार करते हुए कारंजा के महावीर ब्रम्हाचर्याश्रम में विश्राम किया । वे मंगलवार 5 जुलाई को शीरपुर जैन में चार्तुमास हेतु शेलुबाज़ार मार्ग विहार करेंगे । मुनि दिक्षा दिवस मनाने के लिए ब्रम्हचारी तात्या भैयाजी, अशोक भैय्याजी, सजल जैन व मुनि सेवा समिति कारंजा के हितेष रुईवाले, सुदेष गुलकरी, हितेंद्र गंधक, हेमंत चवरे, प्रसन्ना आग्रेकर, प्रज्वल गुलालकरी, गुणेश धुरावत, पविष कहाते, प्रफुल बानगांवकर, नितीन जैन, प्रशांत बारसे व सकल जैन बांधवों ने सहयोग किया ।  संचालन तात्या भैय्याजी ने किया । इस अवसर पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहने की जानकारी प्रसार प्रमुख प्रफुल बानगांवकर ने दी ।

Created On :   5 July 2022 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story