- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आधार कार्ड बनवाने पहुंचे सैकड़ों की...
Panna News: आधार कार्ड बनवाने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोग, भीड़ को देख पुलिस ने किया सहयोग

- आधार कार्ड बनवाने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोग
- भीड़ को देख पुलिस ने किया सहयोग
Panna News: ग्राम पंचायत सलेहा में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार आधार बनाने का कार्य 21 मई से 23 मई तक शिविर लगाने के निर्देश जारी किये गये थे इस दौरान शिविर में सुरजीत नामदेव, सचिन कुशवाहा द्वारा 171 हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाने का कार्य किया गया था लेकिन सलेहा समीपस्थ कल्दा क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों के भी हितग्राही आधार अपडेट करने के लिए सलेहा पहुंचे जिसके चलते आधार कार्ड शिविर में प्रतिदिन सुबह ०8 बजे से ही सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचने लगे। आधार कार्ड ग्राम पंचायत कार्यालय में बनाए जाएंगे जैसे ग्रामीणों की सूचना लगी कि सलेहा ग्राम पंचायत में विगत तीन दिनों से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं उसको लेकर सलेहा क्षेत्र एवं कल्दा क्षेत्र के सैकड़ो लोग ग्राम पंचायत सलेहा आधार कार्ड बनाने की भारी भीड़ इक_ी हो गई। भीषण गर्मी एवं धूप में सैकड़ो की भीड़ देखकर स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा पुलिस का सहयोग लिया गया। इसके बाद भी तीन दिवसीय शिविर में हितग्रहियों की भीड़ को देखकर आधार कार्ड बनाने का कार्य अधूरा होने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन तक पहुंचाई गई। जिस पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा 24 मई सलेहा, नयागांव, 26 मई सलेहा, पटना तमोली, 27 मई सलेहा, गंज 28 मई सलेहा, नचने, 29 मई सलेहा, भटिया 30 मई सलेहा, भुलगवा 31 मई सलेहा कुलगवां मडैयन पंचायत के हितग्राहियों के आधार कार्ड सलेहा पंचायत कार्यालय में बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी पंचायत सचिव को शिविर में सहयोग करने के लिये आदेशित किया गया है।
अब 31 मई तक निरंतर संचालित होगा आधार शिविर
ग्राम पंचायत स्तर पर आधार अपडेशन एवं नामांकन में समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत सलेहा में पूर्व से संचालित चार दिवसीय आधार शिविर की तिथि अब 31 मई तक बढाई गई है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने ग्रामवासियों के आधार संबंधी समस्याओं के तत्काल निराकरण के उद्देश्य से आधार सुपरवाईजर सुरजीत नामदेव एवं ग्राम पंचायत सचिव को शिविर के निर्धारित समय सुबह 11 बजे के पूर्व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा निर्धारित गाइडलाइन अनुसार शिविर स्थल पर शुल्क सूची भी चस्पा करने के लिए निर्देशित किया गया है। शिविर का समय शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
Created On :   24 May 2025 5:49 PM IST