Panna News: सहायक शिक्षक कृष्ण शरण त्रिपाठी को नोटिस जारी

सहायक शिक्षक कृष्ण शरण त्रिपाठी को नोटिस जारी
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
  • सहायक शिक्षक कृष्ण शरण त्रिपाठी को नोटिस जारी

Panna News: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 पन्ना संजय कुमार नागवंशी ने बीएलओ प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर डाईट के सहायक शिक्षक एवं छत्रसाल वार्ड नंबर 13 व मतदान केन्द्र 194 के बीएलओ कृष्ण शरण त्रिपाठी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। बूथ लेवल अधिकारी श्री त्रिपाठी को निर्देशों के बावजूद गत ०7 जुलाई को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थिति दर्ज नहीं कराने तथा इस बावत् कोई सूचना प्रदान नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में जारी कारण बताओ सूचना पत्र में उल्लेखित है कि बीएलओ द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने से निर्वाचन संबंधी कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।

यह कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता व वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में है। साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत निर्वाचक नामावली की तैयारी इत्यादि से संबंधित होने पर पदीय कत्र्तव्यों का पालन नहीं करने से तीन माह से दो वर्ष तक अवधि के कारावास और जुर्माना से दंडनीय भी है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ को दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   10 July 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story