- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में...
Panna News: संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, बीना में आयोजित हुई प्रतियोगिता

- संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों ने लहराया परचम
- बीना में आयोजित हुई प्रतियोगिता
Panna News: सागर के बीना में आयोजित संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में खिलाडी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संभागीय कराते अंडर-१४, १७ व १९ वर्ष, कुश्ती अंडर-१७ व १९ बालक-बालिका, फुटबाल अंडर-१७ वर्ष बालक-बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता बीना सागर में दिनांक ०८ सितम्बर से १० सितम्बर २०२५ तक आयोजित हुई। जिसमें पन्ना के खिलाडी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ०9 गोल्ड, 12 सिल्वर व ०1 कांस्य पदक जीतकर अपने-अपने विद्यालय और पन्ना जिले को गौरवान्वित किया। कराते में ०6 गोल्ड, कुश्ती में 3 गोल्ड जीते। सबा बेगम, निकिता प्रजापति, युवराज नामदेव, सौरभ तोमर, अमन गुप्ता व वरूण सिंह घोष ने कराते एवं रचित अहिरवार, सतपाल सिसोदिया व धर्मेंद्र प्रजापति ने ग्रीकोरोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती में गोल्ड जीतकर अपने विद्यालय और पन्ना जिला को गौरवान्वित किया।
साथ ही अंजलि सुनकर, चाहत परवीन, राधिका मिश्रा, भूमिका लखेरा, आयशा सोनी, सहजीब खान, मोहम्मद रेहान, हर्षित सोनी, संतोष तोमर, देवेश मिश्रा, कृष्णा जडिया, सोहेब खान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। स्नेहा सोनी ने कांस्य पदक जीता। खेलो इंडिया खेलो एमपी, खेलो पन्ना के तहत पन्ना में लगातार हो रहे खेलो के आयोजनों से खिलाड़ी छात्र-छात्राएं लगातार अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो रहे है। इसके पूर्व छतरपुर में आयोजित संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी ०6 गोल्ड, ०9 सिल्वर और ०1 कांस्य, बुशु में ०2 गोल्ड और रोड साइकिलिंग में ०3 गोल्ड पन्ना जीत चुका है। खिलाडियों के इस प्रदर्शन पर जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा व समस्त विद्यालयों के प्राचार्य, उनके पीटीआई, खेल शिक्षक व अभिभावकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Created On :   12 Sept 2025 12:10 PM IST