- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला...
Panna News: कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

- स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
- कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर समय सीमा में वांछित प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं को प्रभावी बनाने तथा समय पर विभिन्न योजनाओं की राशि हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित करने के निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी सहित सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता, समस्त बीएमओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा कई योजनाओं में परस्पर समन्वय के साथ कार्य कर शासन की मंशा मुताबिक लोगों को लाभ प्रदान किया जाए। प्रत्येक गर्भवती महिला का गर्भावस्था के प्रथम चरण में ही पंजीयन कराने सहित अनिवार्य जांच के संबंध में कार्रवाई की जाए। सभी बीएमओ ग्रामवार गर्भवती महिलाओं की सूची भी अपडेट रखें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सक अपने क्षेत्र अंतर्गत निरंतर रूप से स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की निगरानी रखें। गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के साथ ही जिले को कुपोषणमुक्त बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में 1600 मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपलब्धता के बावजूद आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में जिले की प्रगति अति न्यून है। आगामी दिवसों में इस कार्य में तेजी लाएं। इस दौरान आगामी 23 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस पर 1 से 19 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों और अन्य लोगों को एल्बेंडाजोल टेबलेट के सेवन तथा स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, छात्रावासों और अन्य चिन्हांकित स्थानों पर गोली के सामूहिक सेवन के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए। शासन की योजनाओंं का लाभ भी समय पर मिल सके यह प्रयास किया जाए। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के उपचार की बेहतर व्यवस्था भी हो 17 सितम्बर से ०2 अक्टूबर तक आदि सेवा पखवाडा के तहत संचालित होने वाले स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान की तैयारियों तथा अभियान के प्रथम दिवस रक्तदान शिविर आयोजन के दृष्टिगत भी जरूरी निर्देश दिए गए।
Created On :   12 Sept 2025 12:14 PM IST