- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाघिन नदीं के रपटा से ऊपर फिर चढा...
Panna News: बाघिन नदीं के रपटा से ऊपर फिर चढा पानी, घर पहुंचने के लिए घंटो परेशान हुए बृजपुर के ग्रामीण व छात्र-छात्रायें

- बाघिन नदीं के रपटा से ऊपर फिर चढा पानी
- घर पहुंचने के लिए घंटो परेशान हुए बृजपुर के ग्रामीण व छात्र-छात्रायें
Panna News: बृजपुर कस्बा के समीप से निकली बाघिन नदीं पर बने पुराने रपटे के ऊपर आए दिन होने वाली बारिश से पानी चढ जाता है और इससे बृजपुर से करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीणों का आवागमन का रास्ता बंद हो जाता है और ग्रामीणों तथा छात्रों को परेशानी का सामना करना पडता है पिछले कुछ दिनों से लगातार पानी गिर रहा है जिससे समस्या बनी हुई है आज सुबह करीब 12 बजे से करीब एक घंटे तक तेज बारिश होने के चलते नदीं में बने रपटे पर पानी चढ गया है जिसके चलते आवागमन बंद हो गया है। जिसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बृजपृर के हायर सेकण्ड्री स्कूल में पढने आए कक्षा 6वीं से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। शाम को स्कूल की छुटटी होने के बाद बच्चे जब स्कूल से अपने गांव स्थित घर जाने के लिए बाघिन स्थित रपटा के पास पहुंंचे तो पुल के ऊपर पानी का बहाव करीब 03 से 04 फुट ऊपर हो रहा था और दोनों ओर आने-जाने वाले ग्रामीण तथा अन्य लोग मौजूद थे जिसके चलते छात्रायें परेशान होकर वापिस कस्बे में लौटने को मजबूर हो गए।
जिन छात्र-छात्राओ के परिचित, रिश्तेदार बृजपुर कस्बा तथा आसपास रहते है ऐसे छात्र-छात्राओ ने उनके घरो में जाकर पनाह ली गई। वही बडी संख्या में ऐसे छात्र-छात्रायें जिनके अपने परिचित नहीं है। उनके द्वारा दूरभाष से अपने घरों तक संदेश पहुंचाया गया तब परिजन दूसरे अन्य मार्गो से घूमकर बृजपुर अपने वाहनों से पहुंचे और अपने बच्चों को देर शाम बृजपुर से अपने-अपने घर ले गए वहीं जिनके अभिभावक नही पहुंच सके। उन बच्चों को टैक्सी अथवा दूसरे वाहनों से अधिक दूरी तय करके जाने के लिए मनमाना किराया देना पडा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाघिन नदी का रपटा पुराना तथा काफी नीचे होने की वजह से आए दिन रपटे में पानी के चढ जाने की समस्या होती है और इस समस्या को हल करने के लिए पुल का निर्माण किए जाने की मांग की जा रही है जब तक पुल नहीं बनता तब तक इसी तरह की समस्या का सामना ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को करना पडेगा।
Created On :   10 July 2025 2:27 PM IST