Panna News: पन्ना में बारिश ने खोली जिला अस्पताल की व्यवस्था की पोल, सर्जिकल वार्ड में पानी भरने से मरीज परेशान, संक्रमण का खतरा

पन्ना में बारिश ने खोली जिला अस्पताल की व्यवस्था की पोल, सर्जिकल वार्ड में पानी भरने से मरीज परेशान, संक्रमण का खतरा
  • पन्ना में बारिश ने खोली जिला अस्पताल की व्यवस्था की पोल
  • सर्जिकल वार्ड में पानी भरने से मरीज परेशान

Panna News: पन्ना में दोपहर से हो रही लगातार बारिश ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जिला चिकित्सालय के वार्डों में बारिश का पानी भर गया। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल के बिस्तरों के पास पानी भरने से मरीजों को जगह बदलनी पड़ी तो वहीं परिजन जरूरी सामान को भींगने से बचाते नजर आए। इस अव्यवस्था को लेकर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है। एक मरीज के परिजन ने बताया बहुत परेशानी हो रही है। बारिश का पानी वार्ड के अंदर घुस आया है। अब ऐसे में बारिश होने पर अगर अस्पताल के वार्डों की हालात ऐसी हैं तो ऐसे में अपने मरीजों का इलाज कराने आये परिजन खासे परेशान देखे जा रहे हैं व जिला चिकित्सालय में केवल प्रदर्शन कर की जा रही व्यवस्था की पोल खोलती भी नजर आ रही है।

इनका कहना है

नया जिला चिकित्सालय भवन निर्माणाधीन है। निर्माण कार्य के चलते अस्पताल परिसर में पानी की निकासी बाधित हुई है। फिलहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

डॉ. आलोक कुमार गुप्ता

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना

Created On :   10 July 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story