Panna News: नगर परिषद का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी सुविधाविहीन ककरहटी

नगर परिषद का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी सुविधाविहीन ककरहटी
  • नगर परिषद का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी सुविधाविहीन ककरहटी
  • चालीस साल के बाद भी न बस स्टैण्ड न ही कोई सुलभ कॉम्प्लेक्स

Panna News: चालीस वर्ष पूर्व ककरहटी नगर परिषद बनीं लेकिन इतने लंबे अंतराल के बाद भी नगर को सुविधा युक्त बस स्टैण्ड नसीब नहीं हुआ। यहां तक कि वाहन रूकने के स्थान पर कोई सार्वजनिक शौंचालय तक नहीं बन पाया। शासन चहूंमुखी विकास की योजनाएं चलाकर विकास की डींगें हांक रही है उस अनदेखे विकास और खोखली योजनाओं की जमीनी हकीकत पन्ना जिले का ककरहटी नगर जो वर्ष 1984 में नगर पालिका बनी थी जिसे बदलकर बाद में नगर परिषद कर दिया गया। यहां बस स्टैण्ड न होने के कारण बीच सडक पर ही बसें खडे होती हैं और आवागमन भी बाधित होता है।

वहीं महिलाओं सहित आने वाले यात्रियों को एक सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण तक नहीं कराया गया। ऐसे में बस में यात्रा करने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं को प्रसाधन के लिए काफी परेशानी व असहज महसूस करतीं हैं। ऐसा नहीं हैं यहां की जनता द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से बार-बार इस समस्या को उठाकर इस समस्या के निराकरण की मांग रखी है परंतु कहीं से कुछ भी हांसिल नहीं हुआ। ऐसे में लोगों का कहना है कि आखिर यह कैसा सिस्टम है जो इतने बडे नगर परिषद क्षेत्र में एक बस स्टैण्ड भी नहीं है और साधारण का सुलभ काम्प्लेक्स भी नहीं हैं।

Created On :   10 July 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story