Panna News: दो दिन से सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय की बिजली बंद, कर्मचारी परेशान, कामकाज नहीं होने से लोग हो रहे है परेशान

दो दिन से सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय की बिजली बंद, कर्मचारी परेशान, कामकाज नहीं होने से लोग हो रहे है परेशान
  • दो दिन से सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय की बिजली बंद
  • कर्मचारी परेशान, कामकाज नहीं होने से लोग हो रहे है परेशान

Panna News: पन्ना शहर सहित आसपास के क्षेत्रो में दिनांक २१-२२ मई की रात्रि को लगभग ०२ बजे आंधी तूफान के साथ बारिश होने की वजह से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई। इन्द्रपुरी कालोनी तथा रानीगंज स्थित मुक्तिधाम में ११ केव्ही की विद्युत लाइन में पेड़ गिर जाने की वजह से शहर के आधे से भी अधिक क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई १८ घंटे से भी अधिक समय तक बाधित रही। विद्युत विभाग द्वारा जददोजहद करते हुए विद्युत सप्लाई व्यवस्था को १८ घंटे के बाद चालू कर दिया गया है किन्तु इसके बाद भी आंधी तूफान की वजह से विद्युत व्यवस्था बाधित होने की जानकारियां सामने आई। जिला पंचायत कार्यालय स्थित सामाजिक न्याय विभाग के दफ्तर जिसके साथ बंदोबस्त नया रिकार्ड का रिकार्ड रूम भी संचालित होता है। २१-२२ मई की रात्रि ०२ बजे से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। बडी लाइन की खराबी के चलते २२ मई को कार्यालीन समय में बिजली नहीं होने की वजह से कार्यालय में कोई भी कामकाज नहीं हो सका।

कार्यालीन कर्मचारी यह मान रहे थे कि सप्लाई बहाल होने पर कार्यालय के दफ्तर में भी बिजली आ जायेगी। जो कि नहीं आई आज दूसरे दिन दिनांक २३ मई को कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी पहुंचे तो कार्यालय की बिजली बंद थी इसके बाद भी कर्मचारी यह सोच रहे थे कहीं सुधार हो रहा है और पूरे दिन कर्मचारी सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय में बिजली आने का इतजार करते हुए परेशान होते रहे। वर्तमान समय में सारा कार्य कप्प्यूटर से होता है बिजली नहीं होने से लगाता दो दिन से कम्प्यूटर भी बंद रहे और किसी भी प्रकार कामकाज नहीं हो सका। विभाग के दफ्तर में अपने कामकाज को लेकर पहुंचने वाले लोगों को दो दिन से बिजली नहीं है कि जानकारी लगने पर निराश होकर वापिस लौटना पडा। वहीं कर्मचारियो की स्थिति यह रही कि कार्यालय कक्ष के अंदर भीषण गर्मी के बीच बिना पंखा व कूलर के बैठकर वह पसीने से तरबतर होते नजर आये और गर्मी से तंग होकर हवा पाने के लिए बार-बार अपने कक्षो से बाहर निकलने के लिए मजबूर होते रहे। यही स्थिति रिकार्ड रूम में काम करने वाले कर्मचारियो को लेकर देखी गई जो बिजली के बंद होने से दो दिन से परेशान हो कर समस्या का सामना कर रहे है और इसके चलते आमजन भी परेशान हो रहे है। विद्युत विभाग द्वारा दो दिन गुजर जाने के बाद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नही कर पाने से विभागीय कार्य क्षमता पर भी सवाल खडे हो रहे है।

Created On :   24 May 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story