Panna News: नाला पार करते समय बहने लगा बाइक सवार, ग्रामीणों ने बचाया

नाला पार करते समय बहने लगा बाइक सवार, ग्रामीणों ने बचाया
  • नाला पार करते समय बहने लगा बाइक सवार, ग्रामीणों ने बचाया
  • हरसा बगौंहा के शिवराज नाले का मामला

Panna News: पन्ना टाईगर रिज़र्व अंतर्गत हरसा बगौहां स्थित शिवराज नाला पार करते समय आज ०9 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 11 बजे बाइक सवार अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगा जिसे मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा जान जोखिम में डालकर बचाया गया है। इस दौरान सैकड़ों लोगों के साथ 108 एम्बूलेंस भी फंसी रही। बताया गया है कि विगत तीन दिनों से लगातार रुक-रुक हो रही बारिश के कारण हरसा बगौहां मार्ग के सभी 11 नाले उफान पर हैं। आठ छोटे नाले तो लोग किसी तरह पार कर लेते हैं लेकिन शिवराज नाला, बलैया नाला और कुंडा नाला पार करना मुश्किल होता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के हस्तक्षेप के कारण आजादी के 78 सालों बाद भी हरसा बगौहां मार्ग में पक्की सडक़ और नालों में पुलिया का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कुछ समय पूर्व यह सडक़ स्वीकृत हुई थी काम भी शुरू हुआ लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार के जेसीबी व डंफर जप्त कर लिए जाने से काम फिर से रुक गया जिससे इस मार्ग पर पडऩे वाले दर्जन भर से अधिक ग्रामों के लोगों को इस आधुनिक युग में भी आवागमन में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त मार्ग के दर्जन भर ग्रामों में अधिकांश कृषि एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोग रहते हैं जो अपने उत्पाद पन्ना पहुंच कर बेंचते हैं लेकिन बरसात के दिनों में नाले उफान पर होने के कारण वह पन्ना नहीं जा पाते। यह लोग किसी तरह बरसात में यह घाटा सह लेते हैं लेकिन किसी व्यक्ति के बीमार होने या किसी गर्भवती महिला को उपचार की आवश्यकता होने पर उसे अस्पताल ले जाना मुश्किल होता है क्योंकि यहां डायल १०० और 108 एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन पहुंचना भी मुश्किल होता है। नालों में पानी कम होने पर लोग चारपाई या फिर कंधों पर उठाकर मरीज को नाला पार कराते हैं ऐसा करते समय कई बार लोग नाले में बह चुके हैं। जैसा कि पिछली बार एक बीमार महिला को नाला पार कराते समय महिला सहित कुछ लोग तेज बहाव में बह गए थे जिन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गयाए हर साल होने वाली इन समस्याओं एवं घटनाओं को जिम्मेदारों के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है जिससे समस्या बरकरार बताई जा रही है।

Created On :   10 July 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story