- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुन: परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल...
Panna News: पुन: परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी, कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षाएं दो जून से

- पुन: परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी
- कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षाएं दो जून से
Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की पुन: परीक्षा सत्र 2024-२5 का संशोधित टाइम टेबिल जारी किया गया है जिसके अनुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जारी संशोधित परीक्षा टाइम टेबिल के अनुसार कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की पुन: परीक्षाएं नियत तिथि को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा पांचवीं की पुन: परीक्षा संशोधित समय सारणी तदानुसार सोमवार दो जून को प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। मंगलवार तीन जून को गणित अथवा संगीत दृष्टिबाधितों हेतु बुधवार चार जून को पर्यावरण अध्ययन, गुरूवार पंाच जून को द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिन्दी, शुक्रवार छह जून को अतिरिक्त भाषा हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी विषय की परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई है। कक्षा आठवीं की पुन: परीक्षा संशोधित समय सारणी तदानुसार सोमवार दो जून को प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है।
मंगलवार तीन जून को गणित अथवा संगीत दृष्टिबाधितों हेतु, बुधवार चार जून को विज्ञान, गुरूवार पंाच जून को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार छह जून को द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिन्दी, सोमवार नौ जून की प्रात: दस बजे से तृतीय भाषा संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, मराठी, उडिया, पंजाबी, गुजराती विषय की परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई है। कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की पुन: परीक्षा 2024-25 के संशोधित समय सारणी अनुसार दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय, लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रथम भाषा के रूप में हिन्दी, उर्दू, मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी एवं प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा। प्रथम भाषा के रूप में उर्दू, मराठी का चयन करने पर तृतीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा अवधि में स्थानीय, अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार संपन्न होगी।
Created On :   24 May 2025 5:38 PM IST