Satna News: प्रेमी कर रहा था दूसरी जगह शादी, गांव पहुंची प्रेमिका तो कर दी पिटाई

प्रेमी कर रहा था दूसरी जगह शादी, गांव पहुंची प्रेमिका तो कर दी पिटाई
  • जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • युवती की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Satna News: ताला थाना क्षेत्र में प्रेमी की दूसरी जगह शादी होने की खबर लगते ही उसके गांव पहुंची युवती के साथ जमकर मारपीट की गई, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया, मगर अब इस मामले में शारीरिक शोषण का आरोप भी सामने आ रहा है। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय युवती के प्रेम संबंध धोबहट निवासी युवक के साथ काफी समय से थे। युवक ने शादी का वादा भी किया था, मगर परिवार की सहमति से दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया।

इसी बीच युवती को खबर लगी कि 19 मई को प्रेमी का तिलक चढऩे वाला है, लिहाजा वह उसके गांव पहुंच गई और परिजनों को अपने रिश्ते की सच्चाई बता दी, लेकिन युवक और उसके माता-पिता ने गाली-गलौज और मारपीट कर भगा दिया। युवती की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्रवाई

वहीं अब पीडि़ता ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया है, जिससे ताला पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। टीआई पंचराज सिंह ने कहा कि पहले युवती ने मारपीट की ही बात कही थी, अब नए आरोप सामने आने पर बयान के लिए बुलाया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   24 May 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story