वाहन सहित 56 क्विंटल अमानक धान जब्त - सिमरा में बारह गठान बारदाना भी मिला

56 quintals of non-standard paddy including vehicle seized - 12 bales of gunny bags found in Simra
वाहन सहित 56 क्विंटल अमानक धान जब्त - सिमरा में बारह गठान बारदाना भी मिला
वाहन सहित 56 क्विंटल अमानक धान जब्त - सिमरा में बारह गठान बारदाना भी मिला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । धान उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत बुधवार को पाटन तहसील के ग्राम सिमरा में एक मिनी ट्रक में 140 बोरियों में रखी करीब 56 क्विंटल नॉन एफएक्यू धान को संदेह के आधार पर वाहन सहित जब्त किया गया है। जब्त की कई धान और मिनी ट्रक क्रमांक एमपी.20 जे 7437 को पाटन पुलिस थाने की अभिरक्षा में दे दिया गया है। तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रकरण में वाहन चालक शिवदीन द्वारा अवगत कराया गया कि शिवम ट्रेडर्स उडऩा से उक्त धान नुनसर क्रमांक.2 में बिक्री हेतु भेजी गयी है। जिस संबंध मे शिवम ट्रेडर्स की जाँच की जा रही है। तहसीलदार पाटन ने बताया कि एक दूसरे प्रकरण में अमर पटैल ग्राम सिमरा के गल्ले में 289 बोरी धान शासकीय बारदानों में तुलकर रखी पाई गई, जिसमें समिति का टैग भी पाया गया। समीप में 12 गठान, 600 बारदाने भी रखे पाए गए। अमर पटैल द्वारा बताया गया कि उक्त धान उनकी व उनके परिवार की है। इस प्रकरण में 289 नग धान की बोरी जब्त कर किसान अमर पटैल के सुपुर्द की गयी एवं 12 गठान बारदाना जब्त कर समिति के कर्मचारी प्रदीप दीक्षित को दिया गया।
 

Created On :   31 Dec 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story