- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 565 मिले नए संक्रमित प्रोटोकॉल से...
565 मिले नए संक्रमित प्रोटोकॉल से 48 शवों की अंत्येष्टि,रिकॉर्ड में 6 मौतें
बढ़ रहा रिकवरी रेट, नए संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले ज्यादा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना संक्रमण बीते कुछ दिनों में थोड़ा कमजोर हुआ है। नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, वहीं इसके मुकाबले स्वस्थ होने वाले व्यक्ति ज्यादा रहे हैं, जिसके बाद रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। गुरुवार को 3942 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 565 नए मरीज मिले हैं। वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड में 6 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। इधर चिन्हित मुक्तिधामों में कोरोना प्रोटोकॉल से 48 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को 582 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज िकया गया जिसके बाद रिकवरी रेट 87.96 प्रतिशत हो गया है, वहीं कोरोना के एक्टिव केस अब 5055 हो गए हैं।
होम आइसोलेशन में 4 हजार मरीज 6 कोरोना के एक्टिव केसों में से 4 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इनकी कुल संख्या 4056 है। पूरे कोरोना काल में अब तक 4 लाख 72 हजार 848 सैंपल्स की जाँच हो चुकी है, जिसमें से 46 हजार 236 संक्रमित मिले हैं, वहीं 40672 ने कोरोना को हराया है।
Created On :   14 May 2021 4:53 PM IST