- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 58 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त...
58 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त ,आरोपी गिरफ्तार,
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 58 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त की है । इस संबंध में थाना प्रभारी गोराबजार सहदेव साहू ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिलहरी बाल क्रीड़ा परिसर के बाजू में रहने वाला बल्लू उर्फ बलराम यादव अपनेे घर के पीेछे कुलिया में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां एक व्यक्ति तीन सफेद रंग की प्लास्टिक की जरीकेन रखे खडा दिखा । घेराबंदी कर आरेापी को पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने अपना नाम बल्लू उर्फ बलराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तिलहरी बाल क्रीड़ा परिसर के बाजू में थाना गोराबजार बताया । आरोपी 3 जरीकेनों में 58 लीटर कच्ची शराब रखे पाया गया । शराब से तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयोगी प्रतीत हो रही थी ।आरोपी बल्लू उर्फ बलराम यादव से 58 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) , 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
Created On :   30 Aug 2021 6:18 PM IST