- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमण की फिर खौफनाक रफ्तार...
कोरोना संक्रमण की फिर खौफनाक रफ्तार -1262 जाँचों पर निकले 59 कोविड संक्रमित
प्रशासन ने कहा - एक बार फिर सतर्कता बरतने की जरूरत, सैम्पलिंग में इजाफा हुआ तो बढ़ गए नए संक्रमित
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण भीतर ही भीतर बेहद तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को जब कुछ ज्यादा सैम्पल की टेस्ट रिपोर्ट आई तो आँकड़ा 59 तक पहुँच गया। इससे यह भी साफ हो गया कि अगर टेस्टिंग और बढ़ाई जाती है तो कोविड की और खौफनाक रफ्तार दिखाई दे सकती है। बहरहाल, प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बातें दोबारा जरूरी हो गई हैं। विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि संक्रमण का यह पलटवार पहले से ज्यादा खतरनाक है, इसलिए एक बार फिर से लोगों को सावधानी बरतनी होगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी सतर्कता बरतें और लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बेवजह कहीं भी भीड़ न लगने देने के साथ ही जो भी गाइडलाइन पहले तय की गई थी उसका पालन कराएँ।
लापरवाही पड़ेगी भारी
लोग जिस तरह से बेपरवाह घूम रहे हैं, मास्क नहीं लगा रहे हैं, यही हाल रहा तो आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ेगी। लोगों को यह लापरवाही भारी भी पड़ सकती है। फिलहाल प्रशासन ने चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्कता बरतने के संदेश अनाउंस करने के निर्देश दिए हैं। भीड़ वाले क्षेत्रों में दुकानदार ग्राहकों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएँ।
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में होगा निर्णय
संक्रमण जिस रफ्तार से एक बार फिर फैल रहा है इससे आने वाले समय में कड़ाई की जरूरत होगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी, जिसमें जिले में पाबंदियों को लेकर और कोविड नियमों के पालन को लेकर निर्णय लिए जाएँगे।
पूरी तरह बरतें एहतियात, नहीं तो सख्ती
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने व सभी जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हर व्यक्ति मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करे, हाथों को बार-बार साबुन से धोए या सेनिटाइज करता रहे। लोग अगर नहीं मानेंगे तो सख्ती बरती जाएगी।
- कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर
Created On :   15 March 2021 2:22 PM IST