- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- स्कार्पियो से 75 हजार के गांजा समेत...
स्कार्पियो से 75 हजार के गांजा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर पुलिस ने लग्जरी वाहन में गांजा की तस्करी कर रहे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की गई है। टीआई विद्याधर पांडेय के मुताबिक मंगलवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक यूपी 46 एए 1010 में गांजा की बड़ी खेप लेकर कुछ आरोपी खैरा की तरफ जा रहे हैं, तब उन्होंने एक टीम के साथ आनन-फानन गांव जाकर घेराबंदी करते हुए स्कार्पियो को रोक लिया और तलाशी कराई तो पिछली सीट के नीचे रखी बोरी में साढ़े 7 किलो गांजा बरामद हो गया, जिसकी कीमत 75 हजार रूपए थी। मौके से आरोपी परमलाल पटेल पुत्र रामकुमार 45 वर्ष, राजकुमार पटेल पुत्र अवधेश 34 वर्ष और लेखराम कोल पुत्र नाथूराम 25 वर्ष निवासी खैरा, अजय साहू पुत्र जयकरण 19 वर्ष, कन्छेदीलाल साहू पुत्र कोदूलाल 36 वर्ष निवासी बेरमा एवं शिव प्रसाद साहू पुत्र मोहनलाल 37 वर्ष निवासी धतूरा को गिरफ्तार कर लिया गया।
लिंक तलाशने में जुटी पुलिस
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कायमी कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजा कहां से और कौन लेकर आया था, इसका खरीददार कौन है। जेल में बंद अंतरराज्यीय तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के रैकेट से संबंध होने की आशंका को भी खारिज नहीं किया गया है।
Created On :   10 Feb 2021 6:36 PM IST