गांजा की तस्करी कर रहे मॉ-बेटे सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

6 accused including mother-son smuggling ganja arrested
 गांजा की तस्करी कर रहे मॉ-बेटे सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
साढ़े 3 लाख रूपये का 23 किलो गांजा 2 मोटर सायकिल व नगदी बरामद  गांजा की तस्करी कर रहे मॉ-बेटे सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े 3 लाख रूपये का 23 किलो गांजा 2 मोटर सायकिल व नगदी बरामद
की है । गांजा की तस्करी कर रहे इन 6 आरोपी में माँ बेटे भी शामिल है । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी तिलवारा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सैय्याम ने बताया कि पिछली रात में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तिलवाराघाट में ंकालीजी की मूर्ति के सामने पुराने बड़े पुल के नीचे एक मोटर सायकल प्लेटिना बिना नम्बर की जिसमें एक युवक एवं एक महिला काले रंग के रैगजीन के बैग में एवं मौटर सायकल की सीट में गांजा रखे है जो बेचने के  लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी  युवक तथा एक महिला हाथ में काले रंग का बैग लिये खड़ी दिखी जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल में बैठकर भागने का प्रयास करने लगे । इन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर मोटर साकयल चालक ने अपना नाम पुखराज लोधी उम्र 24 वर्ष एवं महिला ने अपना नाम दशोदा बाई लोधी उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी निदान फॅाल कटंगी के रहने वाले बताये । तलाशी लेने पर बिना नम्बर की काले रंग प्लेटिना मोटर सायकल के रैगजीन के बैग व मोटर सायकल की शीट की रैगजीन के अंदर एंव काले रंग रैगजीन बैग में 4 खाकी रंग के पैकेट टैप लगे हुये मिले चारों पैकिटों को खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला  तौल करने पर कुल 15 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रूपये का होना पाया गया, साथ ही  दशोदा बाई के  छोटे पर्स में 11 हजार 990 रूपये रखे मिली । दोनों आरोपियों से उक्त गंाजा एवं बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर सायकल तथा 11 हजार 990 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ करने पर  उक्त गांजा उडिसा से मोटर सायकिल से लाना बताये। 
इसी तरह एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि  पिछनली रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मोटर सायकल लेकर बचैया रोड नांदघाट की पुलिया सिहोरा में गंाजा लेकर ग्राहक कां इंतजार कर रहे हैं । योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी बचेैया रोड नांदघाट की पुलिया सिहोरा में तीन व्यक्ति मोटर सायकल लेकर खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमश: संजय कुमार नायक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी, अजय कुमार दाहिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 हनुमान पहाड़ी सिहोरा, बंटू उर्फ इरफान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 सिहोरा बताये जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  बंटू उर्फ इरफान  हाथ में ली हुई हरे रंग की बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे मिला जो तौल करने पर 7 किलो 500 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये का होना पाया गया। 

Created On :   7 Oct 2021 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story