मथुरा के साधुओं की सांगली में पिटाई मामले में 6 गिरफ्तार, विपक्ष-सत्ता पक्ष आमने सामने 

6 arrested for beating of Mathura sadhus in Sangli, Opposition-Right side face to face
मथुरा के साधुओं की सांगली में पिटाई मामले में 6 गिरफ्तार, विपक्ष-सत्ता पक्ष आमने सामने 
शुरू हुई राजनीति मथुरा के साधुओं की सांगली में पिटाई मामले में 6 गिरफ्तार, विपक्ष-सत्ता पक्ष आमने सामने 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धार्मिक यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश के चार साधुओं की राज्य के सांगली जिलें में बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पिटाई कर दी गई। वारदात से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर राज्य की राजनीति भी गरमा गई है। विपक्ष ने जहां शिंदे सरकार पर निशाना साधा है वहीं सत्तापक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा किया है। 

वारदात के बाद मुंबई से करीब स्थित पालघर में बच्चा चोर समझकर हुई दो साधुओं की हत्या की वारदात ताजा हो गई है। वारदात जत तहसील के लवंगा गांव में हुई। मथुरा से निकले साधु देशभर के धार्मिक स्थानों का दर्शन कर रहे थे। वे कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर तीर्थस्थल जा रहे थे। गाड़ी पर सवार साधुओं ने एक लड़के से पंढरपुर जाने का रास्ता पूछा तभी कुछ लोगों ने उन पर बच्चाचोर होने का संदेह जताया। इसके बाद उनके पहचान पत्र की भी जांच की गई लेकिन कुछ लोगों ने आशंका जताई कि पहचानपत्र फर्जी है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने लाठी और बेल्ट से साधुओं पर हमला कर दिया।  

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा 

मंगलवार को हुई वारदात के बाद साधुओं ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। इसके बाद पुलिस ने भी आनन फानन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धर पकड़ शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम के मुताबिक वारदात गलतफहमी के चलते हुई। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरों की तलाश जारी है। साधुओं ने मामले में शिकायत नहीं की है लेकिन पुलिस ने स्वत:संज्ञान लेते हुए मारपीट और दंगे के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। वारदात में 14 लोग शामिल थे। 

शुरू हुई राजनीति

इस मामले में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मामले में मौजूदा राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा की गंदी राजनीति का हिस्सा है कि हिंदू साधुओं की इस तरह पिटाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा वर्चुअल शासन कर रही है। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री फडणवीस भाजपा से हैं। अब उनके पास क्या दिखाने लायक चेहरा बचा है। 

क्या अब होगी सीबीआई जांच 

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि इसी तरह की धटना अप्रैल 2020 में पालघर में हुई थी जिसमें भाजपा के कई स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उस घटना का इस्तेमाल महाविकास आघाडी सरकार को हिंदू विरोधी साबित करने के लिए किया। उन्होंने सवाल किया कि सांगली में अब ऐसी ही स्थिति पैदा हो गई है, अब किसकी सरकार है? क्या वे सीबीआई को जांच सौपेंगे? वहीं प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राम कदम ने घटना को भयावह और बर्बर बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।   

 

Created On :   14 Sept 2022 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story