मुक्ताईनगर के 6 भाजपा नगरसेवक शिवसेना में हुए शामिल, लंबे समय बाद सीएम से मिले पवार

6 BJP corporators of Muktainagar join Shiv Sena, enter in presence of Chief Minister Thackeray
मुक्ताईनगर के 6 भाजपा नगरसेवक शिवसेना में हुए शामिल, लंबे समय बाद सीएम से मिले पवार
मुक्ताईनगर के 6 भाजपा नगरसेवक शिवसेना में हुए शामिल, लंबे समय बाद सीएम से मिले पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने जलगांव के मुक्ताईनगर नगर पंचायत में भाजपा को बड़ा झटका दिया है। मुक्ताईनगर नगर पंचायत में भाजपा के 6 नगर सेवकों ने शिवसेना में प्रवेश किया है। शिवसेना ने भले ही भाजपा के नगरसेवकों को अपने पाले में किया है लेकिन यह राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से के लिए भी झटका माना जा रहा है। क्योंकि सभी नगरसवेक खडसे समर्थक माने जाते थे। बुधवार को वर्षा पर शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में भाजपा के नगरसेवकों ने पार्टी में प्रवेश किया। प्रदेश प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा कि मुक्ताईनगर नगर पंचायत के भाजपा के 6 नगरसेवकों ने शिवसेना में प्रवेश किया है। जबकि 4 नगरसेवक गुरुवार को शिवसेना में शामिल होंगे। पाटील ने कहा कि फिलहाल शिवसेना के 3 नगरसेवक हैं। इससे मुक्ताईनगर नगर पंचायत में 17 में से 13 नगरसेवक शिवसेना के हो जाएंगे। भाजपा के नगरसेवकों को तोड़कर खडसे को झटका देने के सवाल पर पाटील ने कहा कि यह सच है कि सभी नगरसेवक खडसे के समर्थक थे। हमें भी लग रहा था कि ये नगरसेवक खडसे के साथ राकांपा में शामिल होंगे लेकिन इन सभी ने राकांपा के बजाय शिवसेना में प्रवेश किया है। मुझे उम्मीद है कि खड़से भी इस फैसले का स्वागत करेंगे। जबकि प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि भाजपा के नगरसेवक मुक्ताईनगर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के मुद्दे को लेकर शिवसेना में शामिल हुए हैं। 

लंबे समय बाद मुख्यमंत्री से मिले शरद पवार

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गुरुवार को मुलाकात की। ऑपरेशन के लंबे समय बाद पवार ने वर्षा में जाकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं में मराठा आरक्षण रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले, सरकारी कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण, राज्य में टीकाकरण की स्थिति, 1 जून के बाद संचारबंदी में शिथिलता देने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पवार से विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की थी। इसलिए पवार ने विकास कामों और संगठनों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक की है। शिंदे ने कहा कि पवार का ऑपरेशन हुआ है। इसके बावजूद वे राज्य के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनकी इस कोशिश को सलाम करना चाहिए। इससे पहले मंगलवार को पवार से व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिलकर 1 जून के बाद दुकानों को खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया था।
 

Created On :   26 May 2021 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story