लग्जरी कार की डिक्की में छिपाकर रखी 6 पेटी शराब

ओमती पुलिस ने दो तस्करों को दबोचकर शराब जब्त की लग्जरी कार की डिक्की में छिपाकर रखी 6 पेटी शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित बराट रोड पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार में अवैध शराब होने की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और कार की तलाशी लेते हुए उसकी डिक्की में छिपाकर रखी गयी 6 पेटी अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने कार सवार दो लोगों को भी पकड़ा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में एसआई सतीश झारिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 8698 में दो लोग सवार हैं जो कि अवैध शराब लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की और कार सवारों को कार से उतारकर पूछताछ की। कार सवारों में नौदरा के पास स्थित हरिसिंह कॉलोनी निवासी राजेश चांदवानी और गोराबाजार निवासी जुनैद अहमद थे से पूछताछ के बाद कार की तलाशी लेने पर डिक्की में 6 पेटी अवैध शराब रखी हुई मिली जिसे जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।

 

Created On :   19 Aug 2021 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story