- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाइवे पर ऑटो पलटने से 6 घायल
हाइवे पर ऑटो पलटने से 6 घायल

डिजिटल डेस्क,सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत मौहारी के पास ऑटो पलटने से 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मैहर के हरनामपुर निवासी शीला पति रामकुमार दाहिया 33 वर्ष, सीमा पति पवन दाहिया 30 वर्ष, गीता पति श्यामलाल दाहिया 24 वर्ष, सरला पति रामबहोर दाहिया 39 वर्ष,अनीता पति हीरालाल दाहिया 30 वर्ष और आर्यन पुत्र रामबहादुर दाहिया 15 वर्ष, ऑटो में सवार होकर रीवा गए थे।
वहां से लौटते समय रविवार दोपहर को तकरीबन 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर मौहारी के पास अचानक कुछ मवेशी सामने आ गए, जिनको बचाने की कोशिश में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल
इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस पर उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अमरपाटन अस्पताल भेजा गया। गौरतलब है कि सड़कों पर जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आए दिन कार और बाइक सवार हादसे का शिकार होते हैं, मगर कोई भी संबंधित विभाग इस समस्या का समाधान करने के लिए गंभीर नहीं है।
Created On :   7 Nov 2022 1:37 PM IST












