2 युवकों से 6 किलो गाँजा जब्त - सिद्धबाबा की पहाड़ी पर पुलिस ने दी दबिश

6 kg of ganja seized from 2 youths - Police raided the hill of Siddhababa
2 युवकों से 6 किलो गाँजा जब्त - सिद्धबाबा की पहाड़ी पर पुलिस ने दी दबिश
2 युवकों से 6 किलो गाँजा जब्त - सिद्धबाबा की पहाड़ी पर पुलिस ने दी दबिश

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  घमापुर थानांतर्गत सिद्धबाबा पहाड़ी क्षेत्र से 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद 6 किलो गाँजा जब्त किया गया है। जिसका मूल्य 1 लाख 20 हजार रुपए बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बीते 26 जून की रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिलने पर जब सिद्धबाबा पहाड़ी के नीचे  मैदान में थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने दबिश दी, तब यहाँ 2 युवक गढ़ा पुरवा लाल बिल्डिंग थाना संजीवनी नगर निवासी 24 वर्षीय रोहित ठाकुर (गौंड़) एवं नूरी नगर पसियाना मोहल्ला गोहलपुर निवासी 24 वर्षीय मो. इकराम खड़े मिले। तलाशी लेने पर गांजा, मोबाइल, आधारकार्ड 3 हजार रुपए एवं ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया। इसके बाद टीम ने बाइक क्रमांक-एमपी 20 एमई 9370 को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आगे की पूछताछ प्रारंभ कर दी है। 

Created On :   28 Jun 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story