- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 लाख रू. मूल्य के 12 दुपहिया वाहन...
6 लाख रू. मूल्य के 12 दुपहिया वाहन ,1 मोटर सायकिल का इंजन जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस ने यहां एक वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे 6 लाख रू. मूल्य के 12 दुपहिया वाहन ,1 मोटर सायकिल का इंजन जब्त किया है । इस संबंध में बताया गया है कि पिछले दिनों वाहन चोरी होने की लगातार शिकायतें आ रही थीं जिस पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेकर अपना जाल फैलाया था । इस मामले के लिए गठित टीम द्वारा बिना नम्बर के वाहनो की जांच करते हुये चोरी गये वाहनों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही थी। दिनॉक 22.08.21को मुखबिर सूचना के आधार पर सोनू उर्फ शरीफ को थाना हनुमानताल के अपराध क्र 686/21 धारा 379 भादवि मे गिरफ्तार कर चुराई हुई एक हीरो होंडा मोटर सायकल जप्त की गई । आरोपी से सघन पूछताछ की गयी जिसने अपने साथी मोहसीन के साथ मिलकर मोटर सायकले चोरी कर अपने घर पर और तीन मोटर सायकिलें छिपाकर रखना तथा मोहसिन के घर पर 4 मोटर सायकिले चोरी की होना बताया, सोनू उर्फ शरीफ के घर से 3 मोटर सायकिलें जप्त कर मोहसीन अहमद को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की जिसने पूछताछ पर अपने अन्य साथी समीर के साथ मिलकर और वाहन चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी समीर उर्फ बाबा को भी सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये मोहसिन अहमद की निशादेही पर 4 दुपहिया वाहन एवं समीर उर्फ बाबा की निशादेही पर 1 मोटर सायकिल का इंजन एवं 4 दुपहिया वाहन जप्त किये गये।
Created On :   23 Aug 2021 3:40 PM IST