पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार - एटीएम लूट की कोशिश में थे शामिल

6 miscreants planning robbery in petrol pump arrested - involved in trying to rob ATM
पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार - एटीएम लूट की कोशिश में थे शामिल
पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार - एटीएम लूट की कोशिश में थे शामिल

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन पुलिस ने रामनगर रोड पर संचालित पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की योजना बना रहे 6 शातिर बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके कब्जे से धारदार हथियार और मोबाइल बरामद किए गए। गिरफ्त में आए आरोपियों ने ही एटीएम को लूटने का प्रयास किया था। टीआई मनोज सोनी ने बताया कि रविवार देर रात को गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ओवरब्रिज के नीचे आधा दर्जन संदिग्द्ध लोगों के एकत्र होने की खबर मिली थी, जिस पर एक टीम के साथ फौरन दबिश देकर सभी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो बदमाशों ने रामनगर रोड पर स्थित ताम्रकार पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना का खुलासा किया। उनके कब्जे से चाकू, बका, रॉड, छेनी, पेचकस और दो मोबाइल समेत 81 हजार का सामान जब्त कर आईपीसी की धारा 399, 402 एवं 25बी आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
एटीएम को बनाया था निशाना
पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को रीवा रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम को काटकर बड़ी रकम उड़ाने की कोशिश की थी, मगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के आ जाने से उनके मनसूबे नाकाम हो गए। इस वारदात में बैंक मैनेजर की शिकायत पर धारा 380, 457, 511 और 427 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये हैं आरोपी
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में मोहित प्रताप सिंह उर्फ भूरा पुत्र राजबहादुर सिंह 24 वर्ष, संतोष सिंह बघेल उर्फ बच्चा पुत्र अशोक सिंह 24 वर्ष, श्रीराम लोनी पुत्र रामसजीवन 19 वर्ष, बालकदास लोनी पुत्र रामसजीवन 21 वर्ष, विपिन लोनी पुत्र रमेश प्रसाद 21 वर्ष निवासी इटमा-कोठार थाना अमरपाटन और दिलीप साहू पुत्र रामदीन 19 वर्ष निवासी भटिया-सिलौंटी थाना देहात शामिल हैं। मोहित के खिलाफ जहां मारपीट और आबकारी एक्ट के प्रकरण पूर्व से चल रहे हैं तो दिलीप के विरूद्ध दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई अजय शुक्ला, एएसआई एआर उपाध्याय, नरेन्द्र रावत, आरपी वर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत वर्मा, समरजीत कोल, बृजभूषण पांडेय, आरक्षक दिनेश पनिका, आशीष रावत, अंजनी तिवारी, धर्मेन्द्र पाठक, सैनिक राकेश तिवारी, तेजबहादुर सिंह एवं सिंधुजा पयासी शामिल थे।
 

Created On :   6 Oct 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story