- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 और चिटफंड कंपनियों में लगा ताला -...
6 और चिटफंड कंपनियों में लगा ताला - जिले में चल रही थीं 8 ऐसी कंपनियाँ, अब चल-अचल संपत्ति जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों के खिलाफ शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को जहाँ दो कंपनियों को सील किया गया था वहीं शुक्रवार को एक बार फिर टीमें निकलीं और 6 और चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों में तालाबंदी की गई। इस तरह जिले में चल रहीं आठों निधि कंपनियों पर कार्रवाई हो गई है। इन कंपनियों के दस्तावेज देखे जा रहे हैं जिसके बाद इनकी चल-अचल संपत्तियों को भी जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को आदेश दिये हैं कि वे इन कंपनियों में निवेश करने वालों की राशि वापस करायें। जिला संस्थागत वित्त अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि आठ निधि कंपनियों को बंद करने और उनकी संपत्ति को आधिपत्य में लेने के आदेश कलेक्टर की ओर से जारी किए गए थे। जिन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है वे सभी भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम-2013 की धारा 406 के तहत लोगों से डिपॉजिट लेने और ऋण देने वाली संस्थाओं की जारी सूची में शामिल (डिक्लेयर) नहीं किया गया है इसके बाद भी ये वित्तीय लेन-देन कर रही थीं।
इन कंपनियों पर कार्रवाई
जिले में चल रहीं निधि कंपनियों में गौतम जी की मढिय़ा हनुमान मंदिर के पास गढ़ा स्थित नर्मदा निधि लिमिटेड, रसल चौक के पास नेपियर टाउन स्थित नित्य पुष्टा म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेट के दफ्तर में गुरुवार को ही ताला लगा दिया गया था। वहीं शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर चंडाल भाटा स्थित फ्यूचर निधि लिमिटेड, नर्मदा नर्सरी स्कूल के सामने सुहागी स्थित मां सविता म्युचुअल फंड निधि लिमिटेड, मदन महल मुजावर एक्रोपोलिस शॉप नंबर एक स्थित पिंच म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड, दद्दा नगर स्थित रोजीनेस बेनिफिट निधि लिमिटेड, बम्हनौदा मेन रोड शिवाजी वार्ड स्थित संस्कारधानी निधि लिमिटेड एवं गिरिजा का मकान गंगानगर गढ़ा सदानंद सोसायटी महादेव मंदिर स्थित स्ट्रीम लाइन नव निधि लिमिटेड कंपनी में ताला लगाया गया।
Created On :   23 Jan 2021 3:38 PM IST