मप्र हाईकोर्ट में 6 नए जजों ने ली शपथ - चीफ जस्टिस ने साउथ ब्लॉक में दिलाई शपथ 

मप्र हाईकोर्ट में 6 नए जजों ने ली शपथ - चीफ जस्टिस ने साउथ ब्लॉक में दिलाई शपथ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में शुक्रवार को 6 नए जजों को शपथ दिलाई गई। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में उच्च न्यायिक सेवा के अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और राजेन्द्र कुमार वर्मा को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ दिलाई। 6 नए जजों की नियुक्ति से मप्र हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी ने नए जजों के नियुक्ति वारंट का वाचन किया। समारोह में महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल, स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल जेके जैन ने नए जजों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट जज नियुक्त होने के पूर्व अनिल वर्मा हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, अरुण कुमार शर्मा जिला न्यायाधीश छतरपुर, सत्येन्द्र कुमार सिंह प्रमुख सचिव िवधि एवं विधायी विभाग, सुनीता यादव जिला न्यायाधीश दतिया, दीपक कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश ग्वालियर और राजेन्द्र कुमार वर्मा जिला न्यायाधीश भोपाल के पद पर कार्यरत थे।
 

Created On :   25 Jun 2021 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story