- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 60 लाख बकाया, केन्ट बोर्ड चौपाटी की...
60 लाख बकाया, केन्ट बोर्ड चौपाटी की 19 दुकानें सील
कार्रवाई होते ही जमा होने लगी राशि, शाम तक कई दुकानदारों ने चुका दिया किराया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सदर चौपाटी के दुकानदारों ने केन्ट बोर्ड को पिछले 1 साल से किराया नहीं चुकाया था। कई बार नोटिस दिए गए लेकिन इससे भी जब कोई फर्क नहीं पड़ा तो बोर्ड ने सोमवार को दुकानें खुलने के पहले ही तालाबंदी की कार्रवाई कर दी। 19 दुकानों से 60 लाख से अधिक की राशि वसूलनी थी जिसके लिए सभी 19 दुकानों में ताले लगाकर सील लगा दी गई। जानकारी मिलते ही कई दुकानदार मौके पर पहुँच गए और कुछ ने विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वे कुछ कर नहीं पाए और बाद में किराया जमा करके दुकानों के ताले खुलवाए।
सदर चौपाटी में 50 के लगभग दुकानें हैं और सभी को बोर्ड कार्यालय में मासिक किराया जमा कराना होता है लेकिन दुकानदार ऐसा नहीं करते हैं। यही कारण है किदुकानदारों पर 2 लाख तक का बकाया हो गया था। केन्ट बोर्ड के राजस्व विभाग के तनवीर शाह ने बताया कि सीईओ सुब्रत पॉल के निर्देश पर सोमवार को सुबह बोर्ड कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ चौपाटी में कार्रवाई करते हुए 19 दुकानों में तालाबंदी की गई। कुछ दुकानदार तो मौके पर थे जबकि बाकी बाद में आए। कार्रवाई के बाद कुछ ने किराया जमा कराया जिसके बाद उनकी दुकानों के ताले खोल दिए गए। अब केन्ट की सभी दुकानों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 31 मार्च के पहले किराए की राशि जमा करें और अप्रिय कार्रवाई से बचें। कार्रवाई के दौरान सीनियर क्लर्क आशीष वर्मा, नितिन कटारे, निर्मल कुमार, खेमराज मीणा और कुलदीप प्रजापति उपस्थित थे।
इधर, टैक्स न चुकाने वाले 20 बड़े बकायादारों की सम्पत्तियाँ कुर्क
बड़े बकायादारों के विरुद्ध नगर निगम के सभी संभागों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 20 बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, उनकी सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। इन सभी करदाताओं से 50 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूल की जानी है, जिसके लिए बार-बार नोटिस जारी किए गए, परंतु समझाइश पर उनके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिस पर सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। तीन दिन के अंदर बकाया करों की राशि जमा नहीं की जाती है, तो कुर्क सम्पत्तियों को वैधानिक कार्रवाई करते हुए नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   23 March 2021 2:58 PM IST