मकान खाली करने माँग रहा था 60 हजार - किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज

60 thousand was sought to vacate the house - a case was filed against the tenant
मकान खाली करने माँग रहा था 60 हजार - किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज
मकान खाली करने माँग रहा था 60 हजार - किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित डिलाइट कम्पाउण्ड के पास एक मकान में रहने वाले किराएदार से मकान मालिक ने मकान खाली करने कहा तो उसने 60 हजार की माँग करते हुए मकान मालिक को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उसके मकान की दीवार तोड़ देगा और उसे झूठे मामले में फँसा देगा। मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार बिलहरी क्षेत्र में रहने वाले जोहान डिसूजा ने थाने में एक शिकायत देकर बताया है कि उनकी माँ के नाम पर एक मकान डिलाइट कम्पाउण्ड होटल कल्चुरी के सामने है। उस मकान में विगत कई वर्षों से किराएदार रहते हैं और मकान की देखरेख उनके द्वारा की जाती है। उन्हें मकान की आवश्यकता थी इसलिए उन्होंने किराएदार गोलू उर्फ नदीम से मकान खाली करने कहा तो वह मकान खाली करने की एवज में अवैध रूप से 60 हजार रुपये की माँग कर रहा है और पैसे न देने पर दीवार क्षतिग्रस्त करने व झूठे प्रकरण  में फँसाने की धमकी दे रहा है। शिकायत की जाँच कर पुलिस ने आरोपी किराएदार के खिलाफ धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

 

Created On :   15 Dec 2020 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story