40 करोड़ की संपत्ति पर दे दिया 600 करोड़ का कर्ज, यस बैंक घोटाले में चार्जशीट दायर

600 crore loan given on assets worth 40 crore, chargesheet filed in Yes Bank scam
40 करोड़ की संपत्ति पर दे दिया 600 करोड़ का कर्ज, यस बैंक घोटाले में चार्जशीट दायर
40 करोड़ की संपत्ति पर दे दिया 600 करोड़ का कर्ज, यस बैंक घोटाले में चार्जशीट दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विशेष अदालत में 3700 करोड़ रुपए के कथित घोटाला मामले में आरोपी व यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर व दीवान हाउसिंग फाइनेन्स लिमिटेड के प्रमोटर कपिल वधावन व धीरज वधावन समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। आरोप पत्र में आरोपियों पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून व भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। मार्च 2020 में प्रकरण से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने भी कपूर, उनकी पत्नी व तीन बेटियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। आरोपपत्र में डू इट अर्बन वेंचर्स लिमिटेड, डीएचएफएल, बिलीफ रियल्टर्स प्रायवेट लिमिटेड, आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स  के भी नाम है। डू इट अर्बन वेंचर्स लिमिटेड  राणा कपूर की बेटियों की कंपनी है। सीबीआई ने  इसी साल 7 मार्च को यस बैंक की प्रमोटरों निदेशको समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के साथ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

आरोप है कि यस बैंक के अधिकारियों ने डीएचएफएल और दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। छानबीन में खुलासा हुआ कि डीएचएफएल ने शॉर्ट टर्म डिवेंचर में करीब 3700 करोड़ का निवेश किया जिसके बदले डीएचएफएल ने डू इट अर्बन वेंचर्स लिमिटेड को 600 करोड़ रुपए का कर्ज दिया। यह कर्ज जिस संपत्ति के बदले दिया गया था उसकी वास्तविक कीमत 40 करोड़ रुपए थी लेकिन उसे बढ़ाकर 750 करोड रुपए बताया गया था। मामले में कपिल और धीरज वाधवान की गिरफ्तारी हो चुकी है साथ ही उनके ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी भी की थी।


 

Created On :   25 Jun 2020 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story