लिक्यूड ऑक्सीजन स्टोर के लिए जिला अस्पताल में बनेगा 6000 लीटर का टैंक

प्रदेश के 25 जिला अस्पताल में होना है निर्माण लिक्यूड ऑक्सीजन स्टोर के लिए जिला अस्पताल में बनेगा 6000 लीटर का टैंक


डिजिटल डेस्क सतना।  लिक्यूड ऑक्सीजन स्टोर करने के लिये जिला अस्पताल में 6 हज़ार ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए टैंक बनेगा। प्रदेश के 25 जिला अस्पताल में टैंक लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सतना को भी चुना गया है। इसी सिलसिले में बुधवार को स्टेट की टीम जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल प्रबंधन के साथ परिसर में जगह के लिए सर्वे किया। जल्द ही जमीन का निर्धारण किया जाएगा। 4 सदस्यों की टीम में तकनीक हेड शंकर ज्ञान चंदानी, प्रशाद एस वी पांडेय, डॉ परमेश्वर सिंह और संजय मिश्रा शामिल थे।

Created On :   15 Dec 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story