औरंगाबाद में कोरोना के 64 मरीजों, आंकड़ा पहुंचा 2014

64 patients of Corona in Aurangabad, figure reached 2014
औरंगाबाद में कोरोना के 64 मरीजों, आंकड़ा पहुंचा 2014
औरंगाबाद में कोरोना के 64 मरीजों, आंकड़ा पहुंचा 2014

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में काेरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। रविवार सुबह 64 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा 2014 पर जा पहुंचा है। साथ ही अभी तक 99 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

इन इलाकों में मिले मरीज

भावसिंहपुरा (1), बजाज नगर, वालूज (1), हिना नगर, रशीदपुरा (1), सातारा परिसर (1), बौद्ध नगर (1), मिल कॉर्नर (11), रोजा बाग (1), देवदूत कॉलनी, बजाज नगर (1), देवानगरी (1), पद्मपुरा (1), एन 9,रेणुका माता मंदिर परिसर (1), एन 3 सिडको (1), सिंधी कॉलनी (1), मुजीब कॉलनी रोशन गेट(1), नंदीग्राम कॉलनी, गारखेडा (1), शिवाजी नगर (1), रवींद्र नगर, टिलक नगर (1), भीमनगर, जवाहर कॉलनी (1), जुना मोंढा (1), शिवशंकर कॉलनी, साई नगर (3), मुकुंदवाडी (1), संत ज्ञानेश्वर नगर, एन 9 (1), तक्षशील नगर, मोंढा (3), संभाजी कॉलनी एन 6 (1), चिश्त‍िया कॉलनी (2), पैठण गेट (2), पुंडलिक नगर, गल्ली नं. 9 (1), आंबेडकर नगर, गल्ली नं. 9 (3), ठाकरे नगर (1), आंबेडकर नगर, एन-7(2), बायजीपुरा (2), जटवाडा रोड (1), जुना मोंढा, भवानी नगर (1), नागसेन कॉलनी, बायजीपुरा (1), न्यू हनुमान नगर (1), बारी कॉलनी (1), आंबेडकर चौक, पिसादेवी रोड (2), कैलास नगर (1), शहानूर मियाा दरगाह परिसर, ज्योती नगर समीप (1) देवशी पिंपलगांव, गंगापुर (3), बोरवाडी, खुलताबाद (1) मरीज शामिल हैं। जिसमें 27 महिला व 37 पुरुष शामिल हैं।

Created On :   7 Jun 2020 7:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story