वैक्सीन के मिले 64 हजार नए डोज -प्रतिदिन लगने वाले डोज की कैपेसिटी भी बढ़ाई 

64 thousand new doses of vaccine - increase the capacity of daily dose
वैक्सीन के मिले 64 हजार नए डोज -प्रतिदिन लगने वाले डोज की कैपेसिटी भी बढ़ाई 
वैक्सीन के मिले 64 हजार नए डोज -प्रतिदिन लगने वाले डोज की कैपेसिटी भी बढ़ाई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान आज से गति पकड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों की संख्या 25 से बढ़ाकर 40 करने की तैयारी कर ली है। यही नहीं केंद्रों में प्रतिदिन लगने वाले डोज की कैपेसिटी भी बढ़ाई जा रही है, अभियान में गति के लिए शुक्रवार को वैक्सीन के 64 हजार नए डोज भी मिल गए हैं। नए शासकीय केंद्रों में रेलवे अस्पताल, एमपीईबी अस्पताल, जीसीएफ व व्हीएफजे अस्पताल और पुलिस अस्पताल में भी बुजुर्गों को टीके लगाए जाएँगे। जब से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है, विभाग द्वारा सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को टीके लगाए जा रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार और शुक्रवार अन्य तरह के टीके के लिए निर्धारित हैं। इसके बाद भी कुछ हितग्राही शुक्रवार को विक्टोरिया अस्पताल कोरोना का टीका लगवाने पहुँच गए। उनका कहना था कि पहला डोज लगे 28 दिन हो गए हैं, अब दूसरा डोज लगवाने आए हैं। कुछ ऐसी ही गलतफहमी अन्य केंद्रों पर भी हुई, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि टीके का दूसरा डोज 28 दिन बाद से 6 हफ्ते तक लगवाया जा सकता है, इसलिए 28वें दिन ही लगवाना अनिवार्य नहीं है।
बढ़ा रहे हैं केंद्र
आज से शासकीय समेत निजी अस्पतालों में केंद्र बढ़ाए जा रहे हैं, साथ ही वैक्सीनेशन कैपेसिटी भी बढ़ाई जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।
-डॉ. एसएस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी
 

Created On :   13 March 2021 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story